कानपुर (ब्यूरो) जबरदस्त गर्मी में लोग बिजली के बिना बेहाल हो गए। वह केस्को के कॉल सेंटर, सबस्टेशन पर फोन करते रहे लेकिन उनको सही जवाब नहीं मिला। इससे लोगों में नाराजगी रही। लाइट न होने से वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही। मंगलवार की आधी रात ब्रेकडाउन के कारण बी ब्लाक पनकी सबस्टेशन का सुंदर नगर फीडर ठप हो गया। रात 12.05 बजे गई लाइट 3 घंटे बाद आई। गर्मी और मच्छरों के हमले के कारण लोग सो नहीं सके। आरपीएच ओल्ड के ग्रीनपार्क फीडर की बिजली फाल्ट की वजह से सुबह 9.20 बजे से 11 बजे तक बंद रही। एचटी लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से पराग डेयरी सबस्टेशन के कच्ची बस्ती फीडर की बिजली सुबह 7.15 बजे से 9.45 बजे तक गुल रही।

आज यहां गुल रहेगी लाइट
थर्सडे को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शंकराचार्य नगर, देवकी नगर, सिमरा गांव की लाइट गुल रहेगी। केस्को के मुताबिक ट्री ट्रिमिंग के लिए थर्सडे को देवकी नगर फीडर का शटडाउन लिया गया है। इसी तरह सरसैयाघाट, डीएम कंपाउंड व आसपास की पॉवर सप्लाई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक प्रभावित रहेगी।