KANPUR: रक्षाबंधन के मौके पर गुरूवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बुरी तरह से बिगड़ गया। एक तरफ जहां बस अड्डों पर उमड़े पैसेंजर्स के लिए बसें कम पड़ गई। वहंी ट्रेनों में भी जगह नहीं मिली। टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन लगी। टिकट लेने की जद्दोजेहाद ने मारपीट तक हुई। सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स की गुरूवार सुबह से ही भारी भीड़ थी। खास कर महिला यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा थी। शाम 5.30 बजे जब सेंट्रल स्टेशन पर प्रतापगढ़ इंटरसिटी रवाना होने लगी। तो टिकट काउंटर पर भी हड़बड़ी मच गई। ट्रेन छूटने के डर से जल्दबाजी मचाए पैसेंजर्स में मारपीट भी हो गई। वहीं रोडवेज बसों में भी पैसेंजर लोड काफी रहा रक्षाबंधन के मौके पर झकरकटी बस अड्डे पर 20 बसे रिजर्व रखी गई थी पैसेंजर लोड देखते हुए 13 और बसें लगानी पड़ी।