-बाणगंगा अपार्टमेंट में रहते थे, दादानगर में है प्लास्टिक फैक्ट्री

-पत्नी अनबन होने से अलग रहती थी, फ्लैट में अकेले रहते थे

-कुर्सी पर मिला शव, सामने टीवी चल रहा था, मेज पर रखा था शराब से भरा ग्लास

KANPUR :

किदवईनगर में प्लास्टिक कारोबारी संजय बाजोरिया (55) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव रूम में टीवी के सामने कुर्सी पर पर मिला। पुलिस ने मेन गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला है। फोरेंसिक ने भी जांच की है, लेकिन प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से उनकी मौत की प्रतीत हो रही है। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। कार्यवाहक एसओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल जाएगा।

किदवईनगर स्थित बाणगंगा अपार्टमेंट में श्याम नगर निवासी कुसुमलता का फ्लैट है। जिसमें प्लास्टिक कारोबारी संजय अकेले रहते थे। उनके परिवार में पत्नी सरिता और दो बच्चे है। जिसमें बेटी बेंगलूर और बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है। पत्नी से अनबन होने से संजय फ्लैट में अकेले रहते थे। सोमवार को संजय से मिलने के लिए एक युवक अपार्टमेंट में आया था। गार्ड ने इंटरकॉम से उनसे बात करवाने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा। शाम तक संजय के बाहर न आने पर गार्ड को शक हुआ। उसने फ्लैट के गेट पर नॉक किया, लेकिन संजय न तो गेट खोला और न ही कोई जवाब दिया। जिससे गार्ड ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर गेट तोड़ा तो संजय का शव कुर्सी पर था। बगल में मेज पर शराब की बोतल, एक भरा ग्लास और मक्खन लगी ब्रेड रखी थी, जबकि कुर्सी के सामने टीवी चल रहा है। पुलिस को फ्लैट से बीपी की दवा भी मिली है। जिससे प्रतीत होता है कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। सूचना पर सरिता समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। सरिता ने अनबन होने के चलते अलग रहने की बात कहीं है। सीओ गोविंद नगर ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि परिवार वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल जाएगा। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।