- एनएसआई आए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और आजम खान पर बोला हमला

-दाल की बढ़ती कीमतों के लिए राज्य सरकार को बताया जिम्मेदार, कहा जमाखोरों पर सख्ती नहीं बरती जा रही

KANPUR: राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राहुल गांधी के साथ सपा नेता आजम खान पर भी हमला बोला। यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी किसी गरीब के घर जाकर खाना खायेंगे। कहीं पर खटिया बिछाकर लेटेंगे तो कहीं प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी पर हमला करेंगे। इससे कांग्रेस की हालत में कोई बदलाव होने वाला नहीं है। पब्लिक फिर कांग्रेस को उसकी हद बता देगी। इसी तरह आजम खान को लेकर किए गए सवाल पर पासवान ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में कमेंट कर आजम नेता नहीं बन जाएंगे। बाबा साहेब क्या हैं यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। यूके में पीएम मोदी वहां गए, जहां पर बाबा साहेब रहे। उस स्थान को खरीद कर उनके नाम पर म्यूजियम बनवा दिया है।

अब जमाखोरों की दाल नहीं गलेगी

तमाम दावों और कोशिशों के बाद भी दाल की कीमतें नीचे नहीं आने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में लगातार मीटिंग की जा रही हैं। आने वाले टाइम में दाल की जमाखोरी करने वालों को कुछ हासिल नहीं होगा। स्टेट गवर्नमेंट ने अगर थोड़ी सख्ती कर दी होती तो फिर दाल की कीमतें गिर गई होतीं। इस साल दालों की बंपर पैदावार होगी। डिमांड और सप्लाई के बीच ज्यादा गैप तो है लेकिन जमाखोर इसका अंतर और बढ़ा रहे हैं।