-ग्वालटोली का मामला, मौके पर पहुंचकर महापौर ने लोगों को दिलाए वसूल गए पैसे, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

KANPUR: फ्री में दिए जा रहे वाटर कनेक्शन के बदले ठेकेदार लोगों से हजारों रुपए वसूल रहा था। कुछ ऐसा ही मामला ग्वालटोली में सामने आया, यहां पर वाटर कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार ने लोगों से रकम की वसूली कर ली। इसकी शिकायत महापौर को मिली तो वह मौके पर पहुंच गईं। यहां पर न केवल ठेकेदार से वसूली गई रकम को वापस कराया, बल्कि उसे ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए।

सामने दिलाई रकम

ग्वालटोली सोनार की गली में वाटर लाइन डालने के बाद यहां पर लोगों के घरों पर पानी के कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं। इलाकाई लोगों का आरोप है कि वाटर कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार ने उन लोगों से रकम वसूली है। इसकी शिकायत उन्होंने जलकल विभाग के साथ महापौर से भी की। इस कंप्लेन के बाद महापौर सैटरडे को मौके पर पहुंचीं। उनके साथ जलकल विभाग के जीएम आरबी राजपूत, जोनल अभियंता अरुण कुमार राजपूत भी थे। ठेकेदार सचिन द्विवेदी के सामने ही लोगों ने रकम वसूलने की बात कही। इस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की। महापौर ने मौके पर ही वसूली गई रकम को वापस कराने के साथ ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश जलकल जीएम को दिए।