कानपुर (ब्यूरो)। बिठूर थानाक्षेत्र के सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रींस अपार्टमेंट की थर्ड फ्लोर से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की मौत हो गई। घटना के बाद वहां रहने वाले लोगों में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर परिजनों को सूचना दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
बेसमेंट में गिरा शव
मूलरूप से जिला देवरिया के रहने वाले 39 साल के राजकुमार तिवारी रुद्रा ग्रींस अपार्टमेंट में रहते थे। वह गंगा बैराज मार्ग स्थित निर्माणाधीन अस्पताल में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर थे। पुलिस के अनुसार पार्टनर अभिनव त्रिपाठी ने घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी।

सीसीटीवी मेें मिले पार्टी के फुटेज
पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि मंडे को राजकुमार के फ्लैट में पार्टी चल रही थी। कई दोस्त पार्टी में शामिल थे। पार्टी खत्म होने पर सभी अपार्टमेंट से चले गए। इसी दौरान राजकुमार तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। जांच कर रही पुलिस अपार्टमेंट के सीसीटीवी खंगाल रही है। दोपहर तीन बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी अंजू, पिता रविंद्र का रो-रोकर बुरा हाल था। बच्चे आरुष और प्रत्युष पिता की मौत से गुमसुम हो गए हैं।

पुलिस कर रही है जांच
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी की जांच में पता चला है कि राजकुमार तिवारी अपने कमरे में कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। दोस्तों के चले जाने के बाद शायद नशे की वजह से गिरने से उनकी मौत हो गई।