- प्रिंसिपल से फोन पर सीएम योगी बातचीत करके लेंगे जानकारी

KANPUR: यदि आप परिषदीय स्कूल के प्रिंसिपल हैं तो 31 के बाद किसी भी दिन आपके पास मुख्यमंत्री का फोन आ सकता है। दरअसल, सीएम आपसे पूछेंगे कि कोरोना महामारी के दौर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जो खाद्यान्न दिया जाना है, वह समय से दिया गया या नहीं। यही नहीं, 31 जुलाई तक प्रेरणा पोर्टल पर एक-एक बच्चे का डाटा फीड होना है, जिसमें यह अंकित होगा कि बच्चों को कब कितना खाद्यान्न दिया गया.बीएसए डा.पवन तिवारी ने बताया कि फिलहाल विभाग की ओर से 124 व 138 दिनों का खाद्यान्न बच्चों को दिया जा रहा है। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को 138 दिनों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 124 दिनों का खाद्यान्न देने की दिशा में कवायद चल रही है।

किसको कितना खाद्यान्न

-उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए एकच् बच्चे को मिलेगा: छह किलो 200 ग्राम गेहूं व 12.4 किलोग्राम चावल

- प्राथमिक विद्यालयों के लिए च्क बच्चे को मिलेगा: चार किलो, 600 ग्राम गेहूं व नौ किलो 200 ग्राम चावल