-सीएम के हाथों 170 से अधिक डेवलपमेंट व‌र्क्स का शिलान्यास, लोकार्पण कराने की तैयारी

-1000 करोड़ से अधिक के कार्यो का शिलान्यास, 250 करोड़ के कार्यो का होगा लोकार्पण

KANPUR: चुनावों की सुगबुगाहट तेज होते ही केडीए ने अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट्स सहित अन्य डेवलपमेंट व‌र्क्स का मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी तेज कर दी है। केडीए वीसी के चार्ज लेते ही सभी कामों ने फिर तेजी पकड़ ली है। अफसर पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। अगले महीने यानी अक्टूबर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शहर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान केडीए ने सीएम के हाथों 1300 करोड़ से अधिक के कंस्ट्रक्शन व डेवलपमेंट व‌र्क्स का शिलान्यास कराएगा। इसमें लोकार्पण से कहीं अधिक शिलान्यास वाले कार्यो की संख्या है।

मेट्रो को ग्रीन सिग्नलल!

अगले महीने तक कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को भी सेंट्रल गवर्नमेंट से एनओसी मिल जाने का दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ही करेंगे। इस विजिट के दौरान ही केडीए ने सीएम के हाथों 170 से अधिक कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण कराने की तैयारी की है। इनमें लगभग 90 कार्यो का शिलान्यास व 80 से अधिक कार्यो का लोकार्पण शामिल है। लोकार्पण कराए जाने वाले कार्यो में फूलबाग का ब्यूटीफिकेशन, चिल्ड्रेन पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, मैनावती मार्ग की वाइडनिंग, नाला आदि कार्य शामिल हैं। इसी तरह शिलान्यास वाले कार्यो में किदवई नगर में करीब 56 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, फूलबाग में 66.56 करोड़ से अंडरग्राउंड पार्किग, शताब्दी नगर में स्टेडियम, शताब्दी नगर में समाजवादी आवास योजना के तहत बनाए जा रही बिल्डिंग्स के आसपास डेवलपमेंट व‌र्क्स शामिल हैं।

लगातार इंस्पेक्शन

सीएम के हाथों शिलान्यास व लोकार्पण कराए जाने को लेकर केडीए में जोरशोर से तैयारियां हो रही है। मीटिंग करके कंस्ट्रक्शन व डेवलपमेंट व‌र्क्स की प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा ही नहीं की जा रही है बल्कि केडीए वीसी जयश्री भोज मौके पर जाकर खुद इन कार्यो का निरीक्षण कर रही हैं।

इन कार्यो का शिलान्यास

-किदवई नगर में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट- 55.92 करोड़

-फूलबाग में अंडरग्राउंड पार्किग- 66.56 करोड़

-शताब्दी नगर में स्टेडियम, डेवलपमेंट व‌र्क्स- 31.72 करोड़

-शताब्दी नगर में समाजवादी आवास योजना में डेवलपमेंट व‌र्क्स-22.10 करोड़

-भागीरथी इंक्लेव में डेवलपमेंट व‌र्क्स- 21.57 करोड़

-जीटी रोड कल्याणपुर-बिठूर तक रोड-

- हाइवे सिटी में रोड, आरसीसी नाला आदि- 7.44 करोड़

-रतनपुर योजना में डेवलपमेंट व‌र्क्स- 4.02 करोड़

-जवाहरपुरम योजना में ओवरहेड टैंक आदि- 1.36 करोड़

-जवाहरपुरम में आरसी नाला- 2.62 करोड़

- पुराना कानपुर-गंगा बैराज रोड- 2.41 करोड़

-हैलट में ब्लड बैंक- 4.41 करोड़

-केयूडीपी बर्रा में कम्यूनिटी सेंटर- 71 लाख

-पनकी गंगागंज, आवास विकास स्थित पार्को में डेवलपमेंट व‌र्क्स- 1.61 करोड़

-माती मुख्यालय में ईको पार्क, कम्यूनिटी सेंटर आदि- 16.97 करोड़

इन कार्यो का लोकार्पण

फूलबाग में लैंडस्केपिंग, ब्यूटीफिकेशन- 11.75 करोड़

मैनावती मार्ग की वाइडनिंग- 18.89 करोड़

मैनावती मार्ग किनारे नाला- 17.25 करोड़

मोतीझील स्थित चिल्ड्रेन पार्क में लैंडस्केपिंग आदि- 13.89 करोड़

मोतीझील स्थित म्यूजिकल फाउन्टेन- 4.62 करोड़

फूलबाग स्थित केईएम हॉल का रेनोवेशन- 2.0 करोड़

गंगा विहार कालोनी में पार्को का निर्माण- 49.0 लाख

जेके रेयान-तीन पोल चौराहा तक रोड- 77.0 लाख

मीनारी मस्जिद से तकिया पार्क तक आरसीसी रोड- 36.50 लाख

फहीमाबाद, चमनगंज, अछूतानन्द पार्क में पम्प हाउस, राइजिंग मेन- 22.65 लाख