कानपुर (ब्यूरो)। घने कोहरे और जबरदस्त ठंड का सितम जारी है। बीते तीन दिनों से मिनिमम टेम्प्रेचर तीन डिग्री के आसपास ही बना हुआ है। इससे कानपुराइट्स बेहाल है। हैलट से कार्डियोलॉजी तक हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक के पेशेंट्स की लाइन लगी हुई है। संडे को भी डे और नाइट टेम्प्रेचर नॉर्मल से 3 डिग्र्री सेल्सियस तक कम रहे। वेदर साइंटिस्ट भी फिलहाल मौसम के इस मिजाज से राहत मिलने की उम्मीद नहीं जता रहे हैं। इसी वजह से अब सभी बोर्ड के प्ले ग्र्रुप से 8 वीं क्लास तक के स्कूल 17 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। 9 से 12 वीं क्लास तक के स्कूल्स की टाइमिंग पहले ही बदली जा चुकी है।

5 डिग्र्री गिरा डे टेम्प्रेचर

संडे को सुबह घना कोहरा छाया रहा है। इसकी वजह से कुछ दूर दिखना भी मुश्किल हो गया। सबसे अधिक दिक्कत का सामना हाईवे व गंगा किनारे इलाको से गुजर रहे लोगों को करना पड़ा। कई जगह तो जीरो विजिबिलिटी का सामना करना पड़ा। इन हालात में बेवजह लोगों ने घर से न निकलने में ही भलाई समझी। संडे की वजह से हॉलीडे होने के कारण लोग रजाई में ही दुबके रहे। 10 बजे के बाद कोहरा छंटा, लेकिन धुंध व बदली के कारण धूप नहीं खिल सकी।

बर्फीली हवाओं से कांपे

इस बीच बर्फीली हवाएं लोगों को कंपकंपाती रही। दोपहर में जरूर धूप निकली, लेकिन बदली के कारण बहुत राहत नहीं मिल सकी। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक संडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो कि नॉर्मल से 2.4 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। एक दिन पहले सैटरडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18.4 डिग्र्री सेल्सियस रहा था। वहीं संडे को मिनिमम टेम्प्रेचर 3.6 दर्ज हुआ। जो कि नॉर्मल से 3.0 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डॉ। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी शीत लहर और घने कोहरे से छुटकारा मिलने के आसार नहीं है।