-डीएम ने गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

-कोविड फैसेलिटी पर निगरानी के लिए बैठाया स्टैटिक मजिस्ट्रेट

KANPUR (3 Sep):

कोविड पेशेंट्स के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में हो रही ओवर बिलिंग को लेकर डीएम का एक्शन जारी है। डीएम आलोक तिवारी ने थर्सडे की सुबह गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंच गए। वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कोविड पेशेंट्स के तीमारदारों से फीडबैक लिया। हॉस्पिटल पर कड़ी निगरानी के लिए डीएम ने सीसीटीवी के जरिए लाइव मॉनिटरिंग कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सेंटर से करने के लिए कहा। हॉस्पिटल मैनेजमेंट को निर्देश दिए कि लाइव फीड का लिंक एनआईसी को दिया जाए।

स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

हॉस्पिटल में कोविड फैसेलिटी, ओवर बिलिंग और आईसीयू में एडमिट कोरोना पेशेंट्स की निगरानी के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने के लिए डीएम ने कहा है। छापेमारी के दौरान डीएम ने डॉक्टर्स का रोस्टर, सीनियर डॉक्टर्स की तैनाती को कहा। सुबह और शाम डॉक्टर्स पेशेंट्स का चेकअप करें। मार्टेलिटी को हर हाल में कम करने को कहा गया है। डीएम ने हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना पेशेंट्स से फोन पर हाल पूछा और हॉस्पिटल की सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की।