- एक दिन में 31 नए कारोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, जेल में फूटा कोरोना बम, एक दर्जन पॉजिटिव

-आईआईटी में भी मिले कोरोना संक्रमित, सिटी में 65 दिनों के बाद किसी एक दिन में इतने संक्रमित मिले

KANPUR: जो लोग कोरोना को खत्म मानकर लापरवाह हो चले हैं वो सावधान हो जाएं। मास्क और सैनेटाइजर को बाहर निकाल लें और कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए ही घर से बाहर निकलें। क्योंकि शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। वेडनसडे को कोरोना संक्रमण के दो दर्जन से ज्यादा नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया। कानपुर जेल में कोरोना बम फूटा वहीं कई और जगहों पर नए कोरोना संक्रमित मिले। सिटी में 65 दिनों के बाद किसी एक दिन में इतने संक्रमित मिले। इसके बाद सवाल उठता है कि क्या कानपुर में कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव आ गई है।

टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर फोकस

सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक नए केसेस का पता लगाने के लिए सैंपलिंग को फिर से बढ़ाया जाएगा। खासतौर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स की सैंपलिंग को बढ़ाया जाएगा। 4 हजार तक प्रतिदिन लोगों की सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो पेशेंट्स पॉजिटिव आएंगे उन्हें आइसोलेट कर उनकी कॉटेक्ट ट्रेसिंग भी की जाएगी। जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

14 दिन में दो गुने

वेडनसडे को सिटी में एक्टिव केस 14 दिनों में ही दो गुने से ज्यादा बढ़ कर 104 हो गए। 31 में से एक दर्जन के करीब संक्रमित कानपुर जेल में ही मिले हैं। सिटी में अब तक 33142 संक्रमित मिले हैं। जिसमें से 32199 पेशेंट्स ठीक भी हो चुके हैं। वेडनसडे को भी होम आइसोलेशन में 4 पेशेंट्स ठीक हुए।

इन जगहों पर मिले संक्रमित-

जिला जेल, आईआईटी, काकादेव,आजाद नगर, श्याम नगर, जूही,नयागंज,सरोजनी नगर,यश्ेदा नगर।

तो खुल जाएगा न्यूराे कोविड

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने जानकारी दी कि अभी कोविड पेशेंट्स को मेटर्निटी विंग में भर्ती कर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। अगर भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या 50 से ज्यादा होती है तो फिर से न्यूरो कोविड आईसीयू को शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल उसे डिसइंफेक्शन प्रोसेस के लिए बंद किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अगर होली के आसपास केसेस बढ़ते हैं तो कोविड पेशेंट्स के ट्रीटमेंट में प्रॉब्लम न आए इसके लिए जरूरी चीजों के लिए बजट की डिमांड भी शासन को भेज रहे हैं।

2021 में कब कब मिले 25 से ज्यादा संक्रमित

1 जनवरी-26

2 जनवरी-31

4 जनवरी-33

5 जनवरी-37

7 जनवरी-35

9 जनवरी-28

12 जनवरी-30

फैक्टफाइल-

121- संक्रमित मिले अब तक मार्च में

42- एक्टिव केस सबसे कम थे 3 मार्च को

14- दिन में एक्टिव केस दो गुने से ज्यादा हुए

1- एक कोरोना संक्रमित की हुई मौत मार्च में

0.78 परसेंट- सैंपल्स का रेट ऑफ पॉजिटिविटी वेडनसडे को

97.15 परसेंट- रेट ऑफ रिकवरी कानपुर में वेडनसडे को

7 दिन में कैसे बढ़े कोरोना संक्रमित

डेट-सैंपल- पॉजिटिव

17-3695-29

16-3678-7

15-3088-6

14-1838-3

13-2376-9

12-2300-7

11-1688-11

--घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकले

-- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

-- समय-समय हैंडवॉश करते रहें

- बेवजह घर से घूमने न निकलें