- कोरोना वैक्सीन की 64 हजार डोज लेकर मुंबई फ्लाइट दोपहर 1:20 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड हुई

- 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने के साथ शहर में वैक्सीनेशन का शुभारंभ हो जाएगा

KANPUR: करीब 10 महीने से दहशत और खौफ का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस का मरना अब तय है। जिस घड़ी का लंबे समय से इंतजार हो रहा था आखिरकार वो आ गई। कोरोना वैक्सीन की 64 हजार डोज लेकर मुंबई फ्लाइट बुधवार दोपहर 1:20 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड हुई। 12 बॉक्सेस में आई वैक्सीन को टाइट सिक्योरिटी में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रामादेवी स्थित कांशीराम हॉस्पिटल के कोल्ड चेन बिल्डिंग पहुंचाई गई। यहां बाकायदा पूजा-पाठ के बाद वैक्सीन को स्टोर किया गया। अब मंडल के सभी जिलों में सड़क रास्ते से वैक्सीन को ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। 16 जनवरी यानि सैटरडे से हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने के साथ शहर में वैक्सीनेशन का शुभारंभ हो जाएगा।