कानपुर (ब्यूरो)। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सेशन 2023-24 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड सेके्रटरी दिव्यकांत शुक्ल की ओर से प्रदेश भर के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) और डीआईओएस को कैलेंडर भेज दिया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार यूपी बोर्ड से संचालित स्कूलों में जनवरी के पहले सप्ताह तक सिलेबस पूरा करना होगा। वहीं, फरवरी में एग्जाम कराए जाएंगे। इसके अलावा डिजिटल लिट्रेसी पर भी जोर दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सभी स्टूडेंट्स की ई मेल आईडी बनवानी होगी। एकेडमिक एक्टिविटीज में ई मेल के यूज को बढ़ावा देना है। डीआईओएस और जेडी को कैलेंडर के अनुसार सेशन चलवाने के निर्देश दिए गए है।

करियर काउंसिलिंग भी
स्कूलों में स्टूडेंट अपने करियर को लेकर भ्रमित न हों, इसका भी इंतजाम कर दिया गया है। स्कूलों को क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स का करियर गाइडेंस पोर्टल पंख पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 15 दिन में एक बार प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर, बैकिंग अफसर, सेवायोजन अफसर, ज्यूडिशियल सर्विस से जुड़े अफसर और एंटरप्रेन्योर्स स्टूडेंट्स को मोटिवेट करेंगे। इसके साथ ही वह स्टूडेंट्स के इंटरेस्ट के अनुसार करियर सिलेक्शन के लिए गाइडेस भी कर सकते है।

वीक में दो बार न्यू मैथड
मैथ्स और साइंस जैसे सब्जेक्ट को स्टूडेंट टफ मानते है। इन सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट को परफेक्ट करने के लिए वीक में दो बार मैथ्स और साइंस को हैड्स ऑन एक्टिविटी और एक्सपीरिएन्शियल लर्निंग से पढ़ाया जाएगा। इन दोनों मैथड में स्टूडेंट को प्रैक्टिकल के जरिए पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा न्यू मैथड होने से स्टूडेंट का रुझान भी बढ़ेगा।

30 नंबर के एमसीक्यू
बीते सेशन की तरह इस सेशन में भी 9वीं और 10वीं के एग्जाम में 30 नंबर के मल्टी च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आएंगे, जिनके आंसर ओएमआर शीट पर देने होंगे। इसके अलावा 70 नंबर के क्वेश्चन वर्णात्मक होंगे। 30 नंबर के एमसीक्यू होने के चलते स्टूडेंट्स के फाइनल एग्जाम में परसेंटेज बेहतर बनेंगे।

दी जाएंगी रेमेडियल क्लासेस
पढ़ाई में वीक स्टूडेंटस को जनरल स्टूडेंट्स के बराबर खड़ा करने की भी तैयारी कर ली गई है। ऐसे स्टूडेंट्स को चिन्हित करके रेमेडियल एजूकेशन के तहत एक्स्ट्रा क्लास दी जाएगी। इन क्लासेज में जिन सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट वीक है, उनको पढ़ाया जाएगा।

हर महीने के लिए बना प्लान
स्कूलों के लिए बोर्ड ने महीने के हिसाब से प्लान को बनाया है। सेक्रेटरी की ओर से जारी कैलेंडर में महीने में क्या क्या करना है, इसका विवरण दिया गया है। इसके अलावा क्लब का गठन, कॉम्पटीशन और एक्टिीविटीज को भी शामिल किया गया है।

यह है इंपार्टेंट वीक
मंथली टेस्ट - जुलाई लास्ट वीक
हाफ ईयरली प्रैक्टिकल - सितंबर लास्ट वीक
हाफ ईयरली एग्जाम - अक्टूबर सेकेंड एंड थर्ड वीक
एमसीक्यू बेस्ड मंथली टेस्ट - नवंबर लास्ट वीक
डिस्क्रिप्टिव मंथली टेस्ट - दिसंबर लास्ट वीक
सिलेबस कंपलीट - जनवरी 2024 फस्र्ट वीक
12वीं के प्री बोर्ड प्रैक्टिकल - जनवरी 2024 सेकेंड वीक
क्लास 10 और 12 के प्री बोर्ड - जनवरी 2024 थर्ड वीक
9वीं, 11वीं के एनुअल एग्जाम - जनवरी 2024 थर्ड वीक
बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल - 21 जनवरी से 05 फरवरी तक
फाइनल बोर्ड एग्जाम - फरवरी 2024
--------------
एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। सभी डिवीजन के जेडी और डिस्ट्रिक्ट के डीआईओएस को कैलेंडर भेज दिया गया है। एकेडमिक एक्टिविटीज कैंलेडर के अनुसार ही होगी।
-दिव्यकांत शुक्ल, सेके्रटरी, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज