- बस अड्डे से 100 मीटर दूर पैसेंजर्स उतारने के दौरान खराब हो गई बस

KANPUR। बस अड्डे के बाहर रोडवेज बस संचालकों की मनमानी रुक नहीं रही है। यहीं कारण है कि सैटरडे को रोडवेज बस खराब होने से टाटमिल चौराहे से बस अड्डे की तरफ आने वाली रोड पर लगे जाम में डीसीपी ट्रैफिक व नगर आयुक्त फंसे रहे। आफिसर्स के जाम में फंसे होने की जानकारी पाकर आनन-फानन टीएसआई समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से बस को धक्का मार कर किनारे कराया।

सड़क पर उतार रहा था सवारी

फजलगंज डिपो की कानपुर से आगरा चलने वाली बस सैटरडे को आगरा से वापस कानपुर लौटी थी। टाटमिल चौराहे के पास बस अड्डे के पहले ही ड्राइवर बस को सड़क पर खड़ी कर सवारी उतारने लगा। इतने में रामादेवी की तरफ से टाटमिल चौराहा होकर बस अड्डे की तरफ आने वाला ट्रैफिक खुल गया। ट्रैफिक खुलता देख बस ड्राइवर ने जब बस को आगे बढ़ाया तो वह बंद हो गई और बाद में स्टार्ट ही नहीं हुई। बीच सड़क पर खड़ी होने की वजह से चंद मिनटों के अदंर चौराहा जाम हो गया।