-अहिरवां चौकी में हत्या का मामला, एससी-एसटी कमीशन के चेयरमैन से पीडि़त परिवार ने मांग की

-डीएम और एसएसपी से रिपोर्ट हुई तलब, कहा कि जेल जाएंगे दोषी पुलिस कर्मी

KANPUR : अहिरवां पुलिस चौकी में दलित कमल की मौत के बहाने एससी एसटी कमीशन के चेयरमैन पीएल पुनिया ने शनिवार को प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर लिया। वो मृतक दलित के परिवार से मिलने आए थे। उन्होंने कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस सिर्फ वसूली कर रही है। इसीलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब तो हालात इतने खराब हो गए हैं कि थाने और पुलिस चौकी ही सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस चौकी में मौत होने लगी हैं। इससे पहले उन्होंने मृतक दलित के घर जाकर परिवार से मुलाकात की। पीडि़त परिवार ने पुलिसिया जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने डीएस और एसएसपी से रिपोर्ट तलब कर इस बारे में प्रदेश सरकार से बात करने का भरोसा दिलाया है।