कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी प्रशासन के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद शार्ट टर्म कोर्सों ने युवाओं को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उद्योगों की जरूरत के हिसाब से विभिन्न रोजगार परक कोर्स चलाए जा रहे हैं। इनमें प्रवेश के लिए किसी प्रवेश परीक्षा को पास नहीं करना होगा, लेकिन अनिवार्य अर्हता पूरी करना जरूरी है। कोर्सों की फीस 4900 रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक है।

ये कोर्स पसंद किए जा रहे
अकादमी की ओर से संचालित हो रहे कोर्सेज में प्रोग्राङ्क्षमग लैंग्वेज, साइबर सिक्योरिटी, कोङ्क्षडग, एथिकल हैङ्क्षकग, इंट्रोडक्शन आफ ब्लॉकचैन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आटोकैड, जावा प्रोग्राङ्क्षमग, मशीन लर्निंग, सी प्लस प्लस प्रोग्राङ्क्षमग, वेबसाइट डेवलङ्क्षपग, पायथन प्रोग्राङ्क्षमग, एंड्रायड डेवलपमेंट की काफी मांग है। इसके अलावा बेटर स्पोकेन इंग्लिश, बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, फोटोशाप, एडवांस्ड एक्सल टेक्निक्स को भी पसंद किया जा रहा है।