-हंगामे के बीच पड़े थे किदवई नगर ओ ब्लाक, शताब्दी नगर, इस्पात नगर आदि के 13 करोड़ के टेंडर

-टेंडर निरस्त किए जाने के बाद अब केडीए ने वापस करने शुरू कर दिए कांट््रैक्टर को डाले गए फॉर्म

विवादों में घिरे किदवई नगर ओ ब्लाक, शताब्दी नगर, इस्पात नगर व कानपुर देहात में डेवलपमेंट व‌र्क्स के टेंडर आचार संहिता खत्म होने के बाद नए सिरे से होंगे। केडीए ने पिछले महीने डाले गए इन कार्यो के टेंडर फॉर्म लौटाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल किदवई नगर ओ ब्लाक, इस्पात नगर पार्ट-2, शताब्दी 1,2 में एलईडी स्ट्रीट लाइट, शताब्दी नगर 1,4,4ए में 6 ट्यूबवेल के अलावा कानपुर देहात के विकास कार्यो के टेंडर केडीए ने कॉल किए थे।

कांट्रैक्टर्स ने किया था हंगामा

करीब 13 करोड़ के इन कार्यो के लिए 30 दिसंबर को टेंडर डालने के दौरान कांट्रैक्टर्स ने खासा हंगामा किया। कांट्रैक्टर ने टेंडर बॉक्स छिपाने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद टेंडर की डेट 7 जनवरी कर दी गई थी। हालांकि पहले पड़े टेंडर फॉर्म नहीं लौटाए गए थे। टेंडर बॉक्स सील कर रख दिए गए थे। बाद में चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से टेंडर निरस्त कर दिए गए थे। अब टेंडर फॉर्म लौटाए जाने से साफ हो गया है। इन विकास कार्यो के टेंडर नए सिरे से होंगे। हालांकि इसके लिए लोगों को चुनाव आचार संहिता खत्म होने का इंतजार करना पड़ सकता है। केडीए के चीफ इंजीनियर सरवत अली ने बताया कि टेंडर फॉर्म लौटाने शुरू कर दिए गए हैं। टेंडर की नई डेट चुनाव खत्म होने के बाद फाइनल की जाएगी।