कानपुर(ब्यूरो)। सावन के पहले सोमवार पर आनंदेश्वर मंदिर (परमट कॉरिडोर) में बाबा के दर्शन को हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए संडे को कमिश्नर लोकेश एम, डीएम विशाख जी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस अभिनव गोपाल, एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार और नगर निगम के संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मंदिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया और समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

चेतावनी बोर्ड के साथ गोताखोर
कमिश्नर लोकेश एम ने निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर के कैंपस में बैरिकेडिंग कराएं। इसके अलावा गंगा स्नान करने वाले स्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाते हुए गोताखोर को तैनात करें। पार्किंग स्थल को मोटरेबल कराते हुए अलग अलग इंट्री व एक्जिट गेट बनाएं। इसके अलावा मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं।

मंदिर कैंपस में मेडिकल कैंप
मंदिर कैंपस में लाइटिंग व्यवस्था के अलावा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाए। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एनाउंसमेंट किया जाता रहे। सीएमओ को निर्देश दिए कि मंदिर में मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया जाए।