कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब पैसेंजर्स को सभी प्लेटफार्म पर स्मार्ट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लग गया है। डिस्प्ले का ट्रायल करने के बाद फ्राइडे को सभी को चालू कर दिया गया है। रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक अब पैसेंजर्स को किसी भी प्लेटफार्म पर कागज में प्रिंट रिजर्वेशन चार्ट नहीं देखने को मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत अब ट्रेन आने के आधा घंटे पहले से प्लेटफार्म पर लगे रिजर्वेशन चार्ट में पैसेंजर्स का नाम, बर्थ व उम्र शो होने लगेगी।

हर प्लेटफार्म पर चार डिस्प्ले बोर्ड
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एडिशनल कामर्शियल मैनेजर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि चार्ट डिस्प्ले बोर्ड का ट्रायल हो चुका था। फ्राइडे को सभी प्लेटफार्म पर यह सुविधा शुरू कर दी गई। प्लेटफार्म एक से नौ तक सभी प्लेटफार्मों में चार-चार चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन समेत अभी भी बड़े स्टेशनों पर कागज का रिजर्वेशन चार्ट फट जाता था। इससे अन्य पैसेंजर्स को काफी समस्या होती थी। इस समस्या को खत्म करने के लिए रेलवे ने डिवीजन के सभी ए क्लास के स्टेशनों में रिजर्वेशन चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगाने का फैसला लिया है।

वेटिंग टिकट वालों को मिलेगी राहत
चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगने से सबसे अधिक राहत वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर्स को होगी। वैसे तो ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले वेटिंग टिकट पैसेंजर्स के मोबाइल पर आईआरसीटीसी समय-समय पर अपडेट देता रहता है लेकिन स्टेशनों से टिकट लेने वालों को टिकट कंफर्म की कोई जानकारी नहीं मिलती है। उन्हें जानकारी ट्रेन आने के पहले प्लेटफार्म पर लगाए जाने वाले रिजर्वेशन चार्ट से मिलती है। कई बार पैसेंजर्स के खींचातानी में कागज में प्रिंट किए गए रिजर्वेशन चार्ट फट जाते थे। जिसकी वजह से पैसेंजर्स को बर्थ कंफर्म हुई की नहीं, इसकी जानकारी में काफी समस्या होती थी।

हाईलाइट्स
36 चार्ट डिस्प्ले बोर्ड पूरे स्टेशन पर लगाए गए
4 चार्ट डिस्प्ले बोर्ड एक प्लेटफार्म पर लगाए गए
2 लाख से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन डेली
283 से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनों का डेली आवागमन
30 मिनट पहले ट्रेन आने से पहले चार्ट डिस्प्ले में शो होने लगेगा

&& पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए मैनुअल रिजर्वेशन चार्ट की बजाए स्मार्ट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड कानपुर सेंट्रल के सभी प्लेटफार्म पर लगाए गए है। इसका फायदा सबसे अधिक वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर्स को मिलेगा।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन