- पीडब्ल्यूडी एनएच टाटमिल चौराहे के चारो ओर सर्विस रोड के लिए डिवाइडर बनवा रहा

KANPUR। कानपुराइट्स को टाटमिल में लगने वाले भीषण जाम से जल्द राहत मिलेगी। चौराहे के सर्विस रोड के ट्रैफिक को सिग्नल बंद होने के दौरान चालू रखने के लिए डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी एनएच के मुताबिक सिग्नल रेड होने के बाद सड़क में इस कदर वाहन खड़े हो जाते हैं जिससे सर्विस रोड का ट्रैफिक भी फंस जाता है। अगर सिग्नल बंद होने के दौरान सर्विस रोड का ट्रैफिक संचालित होता रहे तो वाहनों की लगने वाली लंबी कतारों से कानपुराइट्स को राहत मिल जाएगी।

चोरो तरफ बनाए जा रहे डिवाइडर

पीडल्ब्यूडी एनएच के इंजीनियर्स के मुताबिक, टाटमिल चौराहे पर घंटाघर की तरफ सर्विस रोड पर, रामादेवी जाने वाली सड़क की सर्विस रोड पर, नयापुल टीपी नगर जाने वाली सड़क की सर्विस रोड पर व झकरकटी बस अड्डे की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर डिवाइडर बनाया जा रहा है। जिससे सीधे जाने वाले व्हीकल सर्विस रोड का यूज करने वाले व्हीकल को प्रभावित न करें। लेफ्ट साइड सर्विस रोड का ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के दौरान भी आसानी से पास होता रहे।