कानपुर(ब्यूरो)। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों जल्द से जल्द इस बुरी आदत को छोड़ दो वरना कहीं ऐसा न हो कि गाड़ी चलाने का अधिकार ही आप से छीन लिया जाए। जी हां, ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण बढ़ते सडक़ हादसों को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है। अब शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक विभाग ने पकड़ा तो चालान तो होगा ही, साथ में डीएल भी छह महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। आपको याद हो कि शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से ही बीते दिनों टाटमिल चौराहे पर ई-बस ड्राइवर ने 12 से अधिक लोगों को रौंद दिया था। जिसमें 6 की मौत भी हो गई थी।

10 हजार का चालान
एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने बताया कि होने वाले एक्सीडेंट्स की सर्वे रिपोर्ट बताती है कि एक्सीडेंट के मुख्य कारण रॉन्ग साइड ड्राइव, ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीड हैं। रॉन्ग साइड ड्राइव को लेकर सिटी में पहले से ही ट्रैफिक विभाग अभियान चला रहा है। हाइवे पर रॉग साइड ड्राइव करने वालों पर ऑनलाइन कार्रवाई की जा रही है। अब ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले के प्रति भी सख्ती बरती जाएगी। जिसका 10 हजार रुपए जुर्माना निर्धारित है। इसके साथ ही ड्राइवर का डीएल भी निलंबित करने की संस्तुति आरटीओ से की जाएगी।

400 से अधिक चालान
ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीते वर्ष 2021 में सिटी में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कई बार औचक चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें 412 लोगों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगाया गया है। अभी तक इस मामलों में ट्रैफिक विभाग सिर्फ जुर्माने की कार्रवाई करता था। जुर्माने के बावजूद ड्रिंक एंड ड्राइव पर अंकुश न लगने की वजह से अब जुर्माने के साथ डीएल निलंबन करने की कार्रवाई करने की प्लानिंग बनाई गई है।

दो दिन पहले से दो दिन बाद तक
होली में शराब के नशे में धुत बाइक से निकलने वाली यूवाओं की टोलियों पर विशेष नजर होगी। ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में सख्ती करते हुए ट्रैफिक विभाग होली से दो दिन पहले से दो दिन बाद तक सिटी में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाएगी। अधिकारियों के मुताबिक रोड एक्सीडेंट के आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे अधिक एक्सीडेंट होली के आसपास दो से तीन दिनों में होते हैं।

इनका जुर्माना सबसे अधिक

ड्रिंक एंड ड्राइव - 10 हजार रुपए
प्रदूषण फैलाने पर- 10 हजार रुपए
नो एंट्री वॉयलेशन- 20 हजार रुपए
रॉन्ग साइड ड्राइव -2 से 5 हजार रुपए
मिनिमम चालान - 500 रुपए
गलत तरीके से ड्राइविंग- 2 हजार रुपए

कोट
ड्रिंक एंड ड्राइव व रॉन्ग साइड ड्राइविंग एक्सीडेंट होने का सबसे बड़ा कारण होता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। अब जुर्माने के साथ ड्राइवर के डीएल को भी निलंबित करने की भी संस्तुति आरटीओ से की जाएगी।
राहुल मिठास, एडीसीपी ट्रैफिक