मेनगेट खुला, कोई हलचल नहीं

शास्त्रीनगर के घूंटा पार्क के पास कालोनी में 70 साल के हरिओम पत्नी सावित्री के साथ रहते थे। वो लाल इमली से रिटायर हैं। उनका बेटा

आलोक तेरह साल से अलग रह रहा है। वह भी लाल इमली में काम करता है। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने हरिओम के घर का मेनगेट खुला देखा और काफी देर तक कोई हलचल भी नहीं सुनाई दी तो अंदर जाकर देखा। लेकिन अंदर जाते ही पड़ोसियों की चीख निकल गई। हरिओम और सावित्री के शव खून से लथपथ पड़े थे। फौरन 100 नम्बर पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, जांच में कुछ अहम क्लू हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे।

कौन थे वो दोनों

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग दम्पति के घर पर रात को कोई दो लोग आए थे। जिनसे वे अच्छी तरह से परिचित थे। इसलिए वे आसानी से घर के अंदर चले गए.  उन लोगों ने चाय और नाश्ता भी किया था। घटना स्थल पर प्लेट में प्लेट में बिस्किट और खानेपीने का सामान पाया गया है। बर्तनों से फिंगर प्रिंट्स भी लिए गए हैं।

बेटे को खबर ही नहीं

हरिओम का बेटा आलोक लाल इमली की ओर से अलॉट हुई  कालोनी के लालच में अलग रहने लगा था। उसको कालोनी हाथ से निकल जाने का लालच था। यहां तक कि पेरेंट्स के मर्डर की खबर उसे फैजाबाद में रहने वाली बहन ने दी। बहन ने आलोक को फोनकर बताया िक पापा के साथ कुछ हादसा हो गया है। अभी पड़ोसियों का फोन उसके पास आया है। जिसके बाद आलोक घटनास्थल पर पहुंचा।

लूट नहीं मर्डर करने ही आए थे

पुलिस का कहना है कि जांच में ये भी सामने आया है कि हत्यारों का इरादा लूटपाट नहीं था। वो मर्डर करने के इरादे से ही घर में घुसे थे। क्योंकि घर से कोई सामान गायब नहीं है। सिर्फ पुलिस को भ्रमित करने के लिए अलमारी से सामान निकालकर बिखरा दिया है, ताकि मामला लूट एंड मर्डर का लगे। पुलिस को मौके से 75-75 हजार की दो और 50 हजार की एक एफडी भी मिली है।

"घटना स्थल पर जाकर पुलिस ऑफिसर्स से जानकारी ली है। पुलिस को मौके से कुछ क्लू मिले हैं। साथ ही पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। हत्या में किसी करीबी का हाथ मालूम पड़ता है। जल्द ही केस का खुलासा कर दिया जाएगा। "

यशस्वी यादव, एसएसपी

Past history

 -2011 में सर्वोदय नगर में पूर्व सीएमओ रामबाबू की पत्नी शारदा देवी और उनकी नौकरी का हत्याकांड

-2011 में साकेत नगर में पॉलीटेक्नि के रिटायर्ड प्रिंसीपल और उनकी पत्नी की हत्या, स्टूडेंट्स ने ही की थी

-2011 में किदवई नगर में पीएनबी से रिटायर्ड सीनियर सिटीजन की हत्या, करीबी रिश्तेदार ही निकला हत्यारा

-2011 में जवाहर नगर में अकेले रह रही 70 वर्षीय मिनी इंजीनियर की हत्या

-2009 में नवाबगंज में पूर्व कमिश्नर अभय राज मर्डर केस

- 2006 में काकादेव में कोचिंग संचालक तनेजा हत्याकांड

For your help

- बुजुर्ग पेरेंट्स को घर पर अकेला न छोड़ें

- उनक साथ रहें या फिर उन्हें अपने साथ रखें

- अगर दूर रहना मजबूरी है तो फोन पर हर घंटे उनका हालचाल लेते रहें

- रेग्यूलर टाइम पर उनसे मिलने घर जाते रहें

- बुजुर्ग अपने मोबाइल को हमेशा चार्ज रखें और घरवालों व पुलिस का नंबर स्पीड डायल पर रखें

- इमरजेंसी के लिए पड़ोसियों का फोन नंबर अपने पास रखें और उन्हें अपना नंबर दें

- अगर अकेल रह रह रहें हैं तो छोटा मकान प्रिफर करें जिससे मुश्किल वक्त में आपकी आवाज और घर की हलचल पड़ोसी सुन सकें

- मेन एंट्रेंस पर सीसीटीवा कैमरे लगा सकते हैं

- किसी अजनबी को घर के अंदर न घुसने दें

- बुजुर्ग घर का मोह करने के बजाए अपनी सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दें

- अंधेरा होने के बाद दोस्तों, रिश्तेदारों का आना भी अवॉयड करें