कानपुर (ब्यूरो)। जरीब चौकी रेलवे क्राङ्क्षसग पर सोमवार दोपहर दर्शनपुरवा निवासी दवा कारोबारी विनय गुप्ता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। स्कूटी नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर परिवार को सूचना दी गई। परिजनों के मुताबिक, विनय पिछले एक साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था।

बिरहाना रोड में है दुकान

दर्शनपुरवा निवासी दवा कारोबारी अजय गुप्ता की बिरहाना रोड में एमवी मेडिङ्क्षसस के नाम पर फर्म है। दुकान पर उनके साथ 45 साल के छोटे भाई विनय भी काम करते थे। सोमवार दोपहर विनय स्कूटी लेकर घर से निकले और जरीब चौकी पहुंचे तो क्राङ्क्षसग बंद थी। इस बीच, काङ्क्षलदी एक्सप्रेस को सामने से आते देख उन्होंने उसके सामने छलांग लगा दी। जिसने भी ये नजारा देखा दहशत के मारे चीख निकल पड़ी। हादसे के बाद ट्रेन रुक गई और गेटमैन ने जीआरपी अनवरगंज को सूचना दी। जेब में मिले कागजात और स्कूटी नंबर से मिले पते के आधार पर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी। परिवार में पत्नी सीमा और इकलौता बेटा अक्षत है।

पटरी पर सिर रखकर युवक ने की आत्महत्या

सेंट्रल स्टेशन पर सोमवार को प्लेटफार्म नंबर पांच और छह के बीच 35 साल के युवक ने ट्रेन के सामने पटरी पर गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी प्रभारी ने बताया युवक की पहचान की कोशिश हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।