मोटेरा के टर्निंग ट्रैक पर इंग्लिश कैप्टन एलिएस्टकर कुक नाटआउट 168 और विकेटकीपर बैट्समैन मैट प्रायर की नाट आउट 84 रन की शानदार इनिंग्स की वजह से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में जोरदार वापसी की है। पहली पारी में 330 रन पिछड़ने के बाद फालोऑन खेल रही इंग्लैंड की टीम ने अपनी सेकेंड इनिंग में चौथे दिन के खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 340 रन बना लिए थे। अब उसे 10 रनों की लीड मिल चुकी है। मैच के आखिरी दिन रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
फिर फ्लॉप हुआ इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर
इससे पहले मैच के चौथे दिन की सुबह इंग्लैंड ने बिना नुकसान के 111 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्पीड स्टार जहीर खान ने टीम इंडिया को पहली विकेट जल्द दिला दी्। उन्होंने ओपिनंग बैट्समैन काम्पटन को एलबीडब्लयू कर पवेलियन भेजा। इसके बाद ओझा ने ट्रॉट और पीटरसन को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। इसके बाद कुक ने बेल के साथ मिलकर पारी संभाली। अभी स्कोर 199 रन ही हुआ था कि उमेश यादव ने लगातार गेंदों पर बेल और समित पटेल को आउट कर मैच में टीम इंडिया का कमबैक कराया।
कुक और प्रायर का fightback
जब इंग्लैंड की आधी टीम 200 से पहले पवेलियन लौट गई थी तो लगने लगा था कि टीम इंडिया चौथे दिन ही यह मैच पारी से जीत जाएगी। मगर कुक और प्रायर के सॉलिड डिफेंस को टीम इंडिया के बॉलर्स भेद नहीं सके। दोनों ने छठे विकेट के लिए 140 रनों की पार्टनरशिप की। कुक ने अपनी 168 रनों की इनिंग में 20 चौके लगाए जबकि प्रायर ने 84 रनों की इनिंग में 10 चौके लगाए. 

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk