-बारिश से उखड़ी सड़कों की गिट्टी व धूल शहरवासियों की आंखों पर डाल रही असर

-माइनर एक्सीडेंट्स भी दो गुना तक बढ़े, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़कों का खामियाजा भुगत रहे लोग

KANPUR : बरसात के सीजन में शहर की हर सड़क का लगभग बेहद बुरा हाल है। सड़क बनाने में हुए घालमेल का नजीता यह है कि सड़क से उखड़ने वाली यह बजरी और इसकी वजह से होने वाली धूल कानपुराइट्स की आंख की दुश्मन बन गई है। दरअसल, शहर के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में नेत्र रोग विभाग की ओपीडी के आंकड़ों पर गौर करें तो साफ हो जाता है कि शहर के लोगों की आंखों पर काफी बुरा असर डाला है। इसके अलावा सड़क हादसों में भी बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। माइनर एक्सीडेंट्स की संख्या में भी काफी ज्यादा इजाफा बीते 15 से 20 दिनों में हुआ है। ऐसे में घालमेल और भ्रष्टाचार से बनाई गई शहर की सड़कें कानपुराइट्स की जान पर भी भारी पड़ रही हैं, इसकी तस्दीक खुद अस्पतालों की ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के आंकड़े व डॉक्टर्स बयां कर रहे हैं।

मरीजों की बढ़ती संख्या

आम दिनों में हैलट की नेत्र रोग ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले नए मरीज- 100 से 110

15 दिनों में मरीज बढ़े- 20 फीसदी

मंगलवार को नए मरीज आए- 130

तीन दिन में हैलट इमरजेंसी में भर्ती हुए मरीज- 261

तीन दिन में सर्जरी विभाग में मरीज भर्ती हुए- 130

---------------------------------

उर्सला में नेत्ररोग की ओपीडी में आम दिनों में आने वाले नए मरीज- 80- 100

15 दिनों में नए मरीज बढ़े- 15 फीसदी

मंगलवार को नए मरीज आए- 154

तीन दिन में सर्जरी के मरीज भर्ती हुए- 40

----------------------

सड़कों ने ये किया नुकसान

- आंखों का लाल होना

- आंखों में दर्द होना

- आंखों से पानी बहना

- लाइट की ओर देखने पर दर्द

- आंख में धब्बे पड़ना

- आंखों में जलन होना

- अत्यधिक पल्के झपकाना

- कंजेक्टिवाइटस होना

- पलकों के पास बिलनी बन जाना

---------------------------

शहर की मुख्य सड़के भी 'जख्मी'

- रिवरसाइड पॉवर हाउस के पास वीआईपी रोड

- मेडिकल कॉलेज पुल से पांडुनगर की तरफ

- राजीव नगर- विनायकपुर मार्ग

- 9 नंबर गुमटी से नमक फैक्ट्री चौराहा

- छपेड़ा पुलिया से देवकी चौराहा

- रावतपुर क्रांसिग से गुरूदेव चौराहे तक जीटी रोड

- मरे कंपनी पुल से कैंट

- बाबूपुरवा, किदवई नगर साइट नंबर-1

- बाबाकुटी वाली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर

- कल्याणपुर पनकी रोड

- साकेत नगर रोड

- कमिश्नर आवास से मैकराबर्टगंज

----------------------

बारिश की वजह से सड़कों पर धूलकण काफी बढ़ गए हैं, जिससे आंखों की तकलीफ भी बढ़ गई है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हेलमेट लगा कर और चश्मा लगा कर घर से निकले। इसके अलावा कहीं से आने के बाद आंखों को जरूर धोएं।

-डॉ। शालिनी मोहन, वरिष्ठ नेत्ररोग सर्जन,

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज