कानपुर (ब्यूरो) किदवई नगर निवासी कृष्ण मोहन बाजपेई की निराला नगर यू ब्लाक में फर्नीचर का कारखाना और पास ही गोदाम है। कर्मचारी शीलू विश्वकर्मा के मुताबिक थर्सडे दोपहर वह गोदाम में था, तभी अचानक बिजली की केबिल में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। वह शोर मचाते हुए बाहर भागा, इसी बीच आग की लपटों ने गोदाम में रखे सोफे, लकड़ी के फ्रेम और फोम को चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। आग की तेज लपटें देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। घरों से निकलकर लोग बाहर सड़क पर एकत्र हो गए।


दीवार तोड़कर डाला पानी
कर्मचारी ने मालिक और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ देर में मीरपुर समेत दूसरे फायर स्टेशन से छह दमकल गाडिय़ां पहुंची। पुलिस ने आसपास के मकानों को खाली करा दिया। दमकल जवानों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के माल का नुकसान होने की बात कही जा रही है। सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। दोबारा घटनास्थल का मुआयना करके कारण तलाशे जाएंगे, फिलहाल गोदाम में अग्निशमन के इंतजाम नहीं मिले हैं।