कानपुर(ब्यूरो)। झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर नाम के मुताबिक सुविधाएं भी मिलेंगी। पैसेंजर्स को अपने रूट की बस तलाशने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सब कुछ बिल्कुल सिस्टमैटिक होगा। पीपीपी मॉडल से बस अड्डे के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पैसेंजर्स की छोटी से छोटी सुविधा का ध्यान रखा गया है। बस अड्डे पर 50 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। जिससे हर रूट और जिले की बस अपने निर्धारित प्लेटफार्म पर खड़ी होगी और पैसेंजर भी सीधे वहीं पर पहुंचेंगे। रोडवेज आरएम ने केडीए वीसी से मुलाकात कर सिटी के बड़े बिल्डर्स को प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने को आमंत्रित किया है।


लगेज की नहीं रहगी टेंशन
झकरकटी बस अड्डे पर रेलवे स्टेशनों की तरह पैसेंजर्स को क्लॉक रूम की सुविधा रीडेवलपमेंट के बाद मिलने लगेगी। जहां अन्य सिटी व प्रदेश से आने वाले पैसेंजर्स अपने लगेज को सुरक्षित क्लॉक रूम में रखकर सिटी में घूमने फिरने जा सकते हैं। इस सुविधा के लिए पैसेंजर्स को रेलवे स्टेशन की तर्ज पर नाम मात्र ही पैसा रोडवेज डिपार्टमेंट को देना होगा। इसके अलावा बस अड्डे पर पार्सल बुकिंग सुविधा भी चालू करने की प्लानिंग चल रही है।

3500 वर्ग मीटर में पैसेंजर्स वेटिंग शेड
झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे को पीपीपी मॉडल से रीडेवलप करने का प्रोजेक्ट 143 करोड़ रुपए का है। प्रोजेक्ट के मुताबिक बस अड्डे में 35 सौ स्क्वायर मीटर में पैसेंजर्स के बैठने के लिए वेटिंग शेड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 1000 स्क्वायर मीटर में एसी बसों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स के लिए एसी वेटिंग हॉल बनाया जाएगा। जिससे बसों की लेटलतीफी के दौरान वीआईपी पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना न करना पड़े।

कार पार्किंग सुविधा भी
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत झकरकटी बस अड्डे पर अब कार पार्किंग की भी सुविधा पैसेंजर्स को मुहैया होगी। यह सुविधा वर्तमान में झकरकटी बस अड्डे पर पैसेंजर्स को नहीं मिलती थी। कोरोना के पहले तक पैसेंजर्स को बस अड््डे में सिर्फ टू व्हीलर व्हीकल की पार्किंग सुविधा मिलती थी। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत परिसर में 91 कार क्षमता का पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

30 परसेंट एरिया में बिल्डिंग
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 22073 स्क्वायर मीटर का एरिया चिन्हित किया गया है। जिसमें 30 परसेंट एरिया में विभिन्न बिल्डिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा खाली स्पेस में पैसेंजर्स के लिए विभिन्न सुविधाओं के लिए हॉल, शेड व पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा।
--------------------------
- 50 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे बसों के लिए
- 50 बसों की पार्किंग की भी सुविधा होगी
- 364 टू व्हीलर व्हीकल के लिए पार्किंग
- 91 फोर व्हीलर व्हीकल के लिए पार्किंग
- 3500 वर्ग मीटर में पैसेंजर्स वेटिंग शेड
- 1000 वर्ग मीटर में एसी वेटिंग हॉल
- 40 स्क्वायर मीटर में क्लॉक रूम बनेगा
- 50 वर्गमीटर में बुकिंग व इंक्वायरी काउंटर
- 45 स्क्वायर मीटर में पार्सल रूम बनेगा
- 400 स्क्वायर मीटर में फूड स्टॉल होंगे
- 30 स्क्वायर मीटर में इमरजेंसी मेडिकल एंड फार्मेसी
- 300 स्क्वायर मीटर में क्रू के लिए रेस्ट रूम
- 30 स्क्वायर मीटर में एटीएम बूथ
- 12 स्क्वायर मीटर में सिक्योरिटी कंट्रोल रूम
- 150 स्क्वायर मीटर में बस टर्मिनल ऑफिस

कोट
झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे को पीपीपी मॉडल से डेवलप करने को डिपार्टमेंट ने तेजी पकड़ ली है। केडीए के माध्यम से सिटी के बड़े बिल्डर्स को प्रोजेक्ट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
लव कुमार, आरएम, कानपुर रीजन