KANPUR: अगस्त महीने में अभी तक 50 से ज्यादा मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी हैं। वहीं फ्राईडे को शहर में डेंगू से पहली मौत भी हो गई। नौबस्ता बसंत विहार निवासी डॉ। ओएन मौर्या की पत्‍‌नी की रीजेंसी में इलाज के दौरान डेंगू से मौत हो गई। सेवानिवृत डॉक्टर ओएन मौर्या की पत्‍‌नी सुधा मौर्या(56) कई दिनों से बीमार चल रही थी। हालत बिगड़ने पर गुरूवार को उन्हें रीजेंसी में भर्ती कराया गया था। यहां पर डॉ। मयंक और डॉ। अजमल सुधा का इलाज कर रहे थे। कार्ड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। जहां फ्राईडे सुबह उनकी मौत हो गई। डॉ। मौर्या के मुताबिक जो डेथ सर्टिफिकेट उन्हें हॉस्पिटल से मिला उसमें मौत की वजह डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव होना बताया गया है।