- बुधवार से शुरू हुई एसी जनरथ बस सेवा, 1.10 रुपये प्रति किलोमीटर तय हुआ किराया

- देहरादून, काठगोदाम, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, दिल्ली, वाराणसी रूट पर दौड़ी बसें

KANPUR। लंबे समय से रोड पर उतरने का इंतजार कर रही जनरथ बसों का संचालन बुधवार को शुरू हो गया। पहले दिन 14 बसों को उतारा गया। पहले दिन ही पहली बस पूरी तरह से फुल रही। बुधवार को इन बसों को देहरादून, काठगोदाम, बलिया, देवरिया, लखनऊ, गाजीपुर, दिल्ली, वाराणसी के लिए भेजा गया।

सुबह 7 बजे लखनऊ के लिए

सुबह 7 बजे लखनऊ के लिए पहली बस निकली तो वो बस पूरी तरह से ठसाठस भरी हुई थी। विकास नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 14 एसी जनरथ बसें आ चुकी हैं, वहीं कानपुर को कुल 30 एसी जनरथ बसें मिली हैं।

कानपुर का किराया 1.10 रुपये होगा

पांच वर्ष पूर्व चुन्नीगंज में एसी बसों के लिए डिपो बनाया गया था लेकिन इस बार विकास नगर में डिपो बनाने पर सहमति बनी है। जनरथ बसों का किराया 1.40 रुपये प्रति किलोमीटर है। कानपुर को मिली एसी जनरथ का किराया 1.10 रुपये प्रति किमी निर्धारित हुआ है। आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि जनरथ बसों में दोनों ओर दो-दो सीटें होती हैं लेकिन कानपुर को मिली बसों में एक ओर दो और दूसरी ओर दूसरी ओर तीन सीटें हैं। इस बस में 61 पैसेंजर सफर कर सकते हैं।