इस पहली प्रति की नीलामी एक डॉलर से शुरु हुई थी लेकिन आखिरकार यह बिकी 2.16 मिलियन डॉलर में। इस प्रति को खरीदने वाले और बेचने वाले का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह कॉमिक्स हॉलीवुड एक्टर निकोलस केज ने खरीदी है।

यह पहला कॉमिक्स है जो दो मिलियन से अधिक क़ीमत पर बिकी है। यह कॉमिक्स 1938 में छपा था और उस समय इसकी क़ीमत थी दस सेंट। इस समय सुपरमैन के पहले कॉमिक्स की करीब 100 प्रतियां बची हुईं हैं लेकिन इसमें से कम ही ठीक अवस्था में है।

पिछले साल मार्च महीने में इसी कॉमिक्स की एक अन्य प्रति डेढ़ मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी। हालांकि यह प्रति ठीक हालत में नहीं थी। न्यूयॉर्क में 2.16 मिलियन डॉलर में बिकी प्रति काफी अच्छी स्थिति में है। बताया जाता है कि यह प्रति 2000 में चोरी हुई थी जो बाद में कैलिफोर्निया में पाई गई।

निकोलस केज का नाम सुपरमैन कॉमिक्स से जोड़ने की वजह ये है कि उनके बेटे का काल–एल है जो कि सुपरमैन का भी असली नाम रहा है। काल एल ने 1997 में सुपरमैन कॉमिक्स की पहली प्रति डेढ़ लाख डॉलर में खरीदी थी।

कॉमिक्स और उनकी वैल्यू की जानकारी रखने वालों का कहना है कि खराब होती अर्थव्यवस्था के दौर में कॉमिक्स जैसी चीजों में निवेश आम हो रहा है क्योंकि इन चीज़ों की क़ीमतें हमेशा बढ़ती हैं।

International News inextlive from World News Desk