कानपुर (ब्यूरो)।लोक सभा इलेक्शन 2024 में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने वोटिंग प्रशित का टारगेट 70 के पार फिक्स किया है। हालांकि इस टारगेट को पूरा करने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन के ऑफिसर जमीनी स्तर पर कई काम भी कर रहे है। ऑनलाइन से लेकर ऑफ लाइन और घरों से वोटर्स को निकालने के लिए आमंत्रण पत्र तक बांट रहे है। सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों के लिए व्हीकल तक की व्यवस्था करा रहे है। हालांकि कानपुर में वोटिंग चौथे चरण में 13 मई को होना है। भीषण गर्मी को देखते हुए मई में इलेक्शन व दो दिन का होने वाला वीकेंड नहीं टारगेट को आड़े न आ जाए।

भीषण गर्मी व वीकेंड में लोग कर रहे प्लानिंग
कानपुर में लोक सभा इलेक्शन 13 मई को होना है। हालांकि एक मई से स्कूलों में समर वीकेशन हो जाएगा। इसके अलावा 13 मई को संडे है और 12 मई को सेकेंड सैटरडे है। दो दिन का वीकेंड मिलने पर कई लोग गर्मी के छुट्टïी में आउटिंग की प्लानिंग कर रहे है। इसके चलते कहीं वोटिंग प्रतिशत का टारगेट पूरा करने में प्रॉब्लम आ सकती है।

वोटिंग प्रतिशत का टारगेट 70 के पार
कानपुर डिस्ट्रिस्ट इलेक्शन कमीशन ने 2024 में वोटिंग प्रतिशत का टारगेट 70 के पार रखा है। हालांकि इसके लिए बड़े पैमाने पर काम भी किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों के घर घर पहुंच कर उन्हें सक्षम एप व माई वोटर एप के जरिए अवेयर किया जा रहा है। घरों में जाने वाले सिलेंडर की पर्ची से साथ मतदान जरूर की पर्ची और चुनाव का पर्व, देश का गर्र्व जैसे श्लोगन हर सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज में लगाकर अवेयर किया जा रहा है। वोटिंग के दिन फैक्ट्री व कारखानों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

घर घर पहुंचाया जा रहा आमंत्रण पत्र
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए फस्ट टाइम वोटर बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 21 अप्रैल तक जिसमें हजारों लोगों ने आïवेदन भी किया। इसके अलावा घर घर आमंत्रण पत्र पर्ची के साथ पहुंचाया जा रहा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब दिव्यांग व सीनियर सिटीजन ही नहीं हर घर में आमंत्रण पत्र पर्ची के साथ भेजा रहा है। स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए अवेयर किया जा रहा है। वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर विधान सभा में दो-दो यूथ बूथ और पिंक बूथ भी बनाया जा रहे है। इसके अलावा पोलिंग सेंटर व बूथ पर रैम्प पर ड्रिकिंग वॉटर, लाइटिंग व बैठने के लिए वेटिंग रूम भी बनाए जा रहे है।