-दिल्ली निवासी एक परिवार के चार लोगों की मौत, अकबरपुर स्थित पैत्रक गांव सट्टी जा रहे थे कार सवार

-एक बाइक सवार की भी हादसे में मौत, पब्लिक ने ड्राइवर को पकड़ा, ड्राइवर शराब के नशे में धुत बताया जा रहा

KANPUR : रूरा में रविवार को शराब दो परिवारों के लिए काल बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नशे में धुत कंटेनर ड्राइवर ने कार समेत दो बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिला और दो बच्चे हैं। वहीं, हादसे से हाइवे में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने वहां पर जाम लगा दिया, जबकि कुछ लोगों ने कंटेनर का पीछा कर ड्राइवर को पकड़ लिया। उसे पीटने के बाद लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इधर, घायलों को हॉस्पिटल और शवों को पोस्टमार्टम भेजकर परिजनों को जानकारी दी गई तो उनके घरों में कोहराम मच गया।

दिल्ली में आरटीओ के बाहर शॉप

शाम को सात घायलों को हालत गंभीर होने पर हैलट रेफर कर दिया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक है। मूलरूप से सट्टी के नौ बागपुर निवासी राम प्रकाश की दिल्ली में आरटीओ के बाहर फार्म की शॉप है। वो रविवार को परिवार के साथ स्विफ्ट कार से सट्टी जा रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी तारावती, मां पार्वती (70), बेटी शशिबाला (20), बेटे कार्तिक (14), भतीजा सरवन (12), नाती अमन (8) और रिश्तेदार सुनीता (37) थी। वे अकबरपुर रूरा रोड पर जा रहे थे। उनके पीछे दो बाइक सवार आ रहे थे। राम प्रकाश हनुमान मंदिर के पास पहुंचे थे कि सामने से एक तेज रफ्तार कंटेनर ने स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। जिसे देखने के बाद भी कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि उसे और तेज रफ्तार से भगाने लगा, इसके बाद उसने राम प्रकाश की कार के पीछे आ रहे दोनों बाइक में इतनी जबरदस्त टक्कर मार की कि बाइक सवार गाड़ी समेत रोड के किनारे रगड़ते हुए चले गए।