कानपुर(ब्यूरो)। नए टर्मिनल से एक जुलाई से दिल्ली की उड़ान शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई हैं। लेकिन दिल्ली जाने से ज्यादा आने की फ्लाइट सस्ती है। एक जुलाई को दिल्ली से आने का किराया 2999 और जाने का 3826 रुपये है। वहीं दो जुलाई को आने का किराया 2999 और जाने का 3199 रुपये है। पहले दिन दिल्ली जाने के लिए पचास प्रतिशत सीटें बुक हो गई हैं।

ये रहेगा उड़ान का शेड्यूल
दिल्ली से दोपहर 12:40 पर फ्लाइट कानपुर के लिए उड़ान भरेगी जो 1:50 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं कानपुर से दोपहर 2:20 बजे फ्लाइट दिल्ली के उड़ेगी और 3:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यानि कानपुर से दिल्ली का सफर महज एक घंटा 10 मिनट में पूरा होगा। 186 सीटर के इस विमान में दिल्ली जाने के लिए बुधवार तक 95 सीटें बुक हो चुकी थीं। दो दिन में और सीटें बुक हुई हैं। इस तरह अभी तक 50 प्रतिशत सीटें बुक हो चुकी हैं। शुक्रवार को और सीटें बुक होगी।

मार्निंग फ्लाइट की डिमांड ज्यादा
एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि दिल्ली की उड़ान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उधर, ट्रैवेल एजेंट का कहना है कि दिल्ली की उड़ान सुबह की होती तो और ज्यादा पैसेंजर्स मिलते। लोग सुबह निकलकर काम पूरे कर शाम तक शहर वापस लौटना चाहते हैं। शनिवार के दिन उड़ान शुरू होने से लोड फुल न होने की उम्मीद है। अब स्कूलों की छुट्टिया खत्म हो रही हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग बाहर घूमकर लौट आये हैं या लौट रहे हैं। इसलिए अप उड़ानों में लोड कम होगा।