कानपुर(ब्यूरो)। करीब दो महीने बाद सैटरडे को एक बार फिर कानपुराइट्स दिल्ली के लिए उड़ान भर सकेंगे। इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली के लिए 186 सीटर प्लेन की सेवा शुरू कर रहा है। इस प्लेन में फ्राईडे की शाम तक दिल्ली से कानपुर आने के लिए 120 और सिटी से दिल्ली जाने की 148 सीटें बुक हुईं। 1.10 घंटे में लोग कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से सिटी आ सकेंगे।

1.50 बजे कानपुर पहुंचेगी
अब तक सिटी से बंगलुरू और मुंबई तक की उड़ानों की सुविधा मिल रही है। नया टर्मिनल चालू होने के बाद सिटी की एयर कनेक्टिविटी देश के 10 प्रमुख शहरों से कराने की कोशिश चल रही है। इसी कड़ी में एक जुलाई से दिल्ली फ्लाइट की सुविधा मिल रही है। एक जुलाई को दिल्ली से आने का किराया 2999 और जाने का 3826 रुपये है। दिल्ली उड़ान का एप्रूवल पहले ही मिल चुका है। फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.50 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी और दोपहर 2.20 बजे दिल्ली को रवाना होगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार का कहना है कि एक जुलाई से कानपुर से दिल्ली जाने-आने के लिए फ्लाइट मिलनी शुरू हो जाएगी।