आमने-सामने बात करना तो ठीक है पर कई बार जब आप फोन पर बात करते हैं तो कुछ बातों को ओवरलुक कर देते हैं। आपको लगता है कि सामने वाला आपको देख नहीं सकता इसलिए आप किसी भी तरह से कंवर्सेशन कर सकते हैं। लेकिन यह गलत है। फोन पर बात करने का भी अलग तरीका होता है जिससे आप सामने वाले को इम्प्रेस कर सकते है। फोन पर बात करने वाला आपको देख नहीं सकता तो क्या हुआ आपकी आवाज और लहजे से काफी कुछ पता लगाया जा सकता है।

landlineआइए जानते हैं फोन पर कम्यूनिकेट करने के कुछ इंपॉर्टेंट रूल्स-:

-फोन पर 80 परसेंट बात आपकी आवाज के जरिए कन्वे होती है इसलिए अपनी टोन, वॉल्यूम, पिच का खास ख्याल रखना चाहिए। आपके वडर्स इसमें 20 परसेंट रोल प्ले करते हैं।

-मेल के कम्पैरिजन में ज्यादातर वुमन की वॉइस हाई पिच्ड होती है इसलिए हो सके तो अपनी टोन को धीमा रखकर हैलो बोलें।

-अगर आप अपनी वॉइस में कांफिडेंस लाना चाहते हैं तो खड़े होकर बात करें। हाइट से आपको पॉवर मिलती है।

-लिप्स को माउथ से डेढ़ से एक इंच की दूरी पर रखें और डायरेक्टली बोलें। जब आप फोन को चिन से नीचे रखते हैं तो 70 परसेंट वॉइस की वॉल्यूम स्लो हो जाती है।

-फोन को कभी भी कान और गले के बीच फंसाकर ना बोलें। इससे वोकल कॉडर्स स्ट्रेन होते हैं और आप अपने माउथ के साइड से बोलते हैं। ऐसा करने से आवाज साफ नहीं आएगी।

-जब भी बात करें तो स्पीड नॉर्मल रखें, ना ज्यादा फास्ट ना ज्यादा स्लो।

-हमेशा अपने चेहरे पर स्माइल रखकर बात करें। आपका एटिट्यूड आपकी आवाज से भी झलकता है।

-जब भी कॉल आप इनिशिएट करें तो उससे सबसे पहले पूछें कि वह खाली है या नहीं जैसे- Is this is a good time to talk

-बात करते वक्त अच्छी तरह से प्रिपेयर रहें। पेन या पेपर लेकर नोट्स लेने के लिए तैयार रहें। सामने वाले को वेट ना कराएं। हमेशा कंवर्सेशन को क्लोज करने के लिए थैंक्यू, हैव अ नाइस डे या फिर टेक केयर जैसै फ्रेजेस का यूज करें। इससे सामने वाले को अच्छा फील होगा.calls

Pay attention!

-आप फोन पर जो भी बोल रहे हैं उस पर फोकस्ड रहें।

-बिजनेस कॉल्स लंच टाइम या लेट नाइट ना करें।

-अगर आप बात नहीं कर पा रहे हैं तो उसके लिए एक मैसेज छोड़ दें और उसे बताएं कि वह आपको किस टाइम कॉल कर सकते हैं।