- बोर्ड बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

- अवैध अतिक्रमण कर रहने वालों की आईडेंटिटी चेक होगी

KANPUR : छावनी क्षेत्र में अब व्यवसायिक वाहनों का इंट्री टैक्स दोगुना हो जाएगा। बोर्ड बैठक में मंगलवार को पिछले साल की अपेक्षा इस साल का टेण्डर दोगुने रेट पर उठाया है। वहीं छावनी क्षेत्र में बंगलों में अवैध अतिक्रमण किए लोगों की आईडेंटिटी अभियान चलाकर चेक की जाएगी।

बोर्ड बैठक के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनय मोहन शर्मा की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसले लिए गए। कैण्ट क्षेत्र में इस वक्त आवारा जानवरों व कुत्तों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। इसके लिए अभियान चलाने का प्रस्ताव सभासदों ने दिया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित चार बालिका विद्यालय के निर्माण के लिए 1.11 करोड़ रुपए पास किए गए। सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि कामर्शियल वाहनों को कैण्ट में घुसना महंगा कर दिया गया है। वर्ष 2015-16 में इंट्री टैक्स वसूलने का ठेका 72 लाख रुपए में पास किया गया था। इस राशि में इस साल यानी 2016-17 में जबरदस्त बढ़ोत्तरी की गई है। बोर्ड बैठक में यह ठेका 1.35 करोड़ रुपए में उठाने पर सभी सदस्यों की सहमति रही। बैठक में कैण्ट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार, उपाध्यक्ष लखन ओमर, शिखा त्रिवेदी, चोखेलाल, राजीव अपना, प्रस्तावना तिवारी, अनीता यादव, फरोग आलम आदि सभासद मौजूद रहे।