-रात भर चली आंधी, सुबह झमाझम हुई बरसात, 27.8 मिमी। हुई बरसात

-सैटरडे को दिन का तापमान बढ़ने और रात का गिरने की संभावना

KANPUR: वर्ष 2001 से अब तक पहली बार 27 जनवरी को बादल जमकर बरसे। सुबह कुछ ही घंटों में 27.8 मिलीमीटर बरसात हो गई। जोरदार बारिश की वजह से कई इलाकों मे वाटर लागिंग हो गई। दिन का तापमान गिर गया और आगे रात का टेम्परेचर गिरने की संभावना है। सैटरडे को आसमान साफ रहने की संभावना है।

नॉर्मल से अधिक

पिछले लगभग एक सप्ताह से डे और नाइट टेम्परेचर लगातार नॉर्मल से अधिक बने हुए थे। इसी वजह से मौसम वैज्ञानिक बारिश होने की संभावना जता रहे थे। लेकिन फ्राईडे को इतनी अधिक बरसात हो गई जिसकी उम्मीद भी मौसम वैज्ञानिकों को नहीं थी। थर्सडे की दोपहर से आसमान पर बादल छाने शुरू हो गए। देररात अंधड़ चलने का सिलसिला शुरू हो गया। फिर सुबह तेज हवाओं के साथ जोरदार बरसात होने लगी। सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2001 से पिछले साल की 27 जनवरी को कभी बारिश नहीं हुई है। फ्राईडे को 27.8 डिग्री सेल्सियस बरसात हुई है। झमाझम बरसात की वजह से नौबस्ता, रामपुरम, गदियाना, जवाहरपुरम, गोपाल नगर, बाबा नगर, ताज नगर , दामोदर नगर, न्यू अशोक नगर, मंगला विहार आदि मोहल्लों में जलभराव हो गया है। वहीं मौसम के इस बदलाव से मैक्सिमम टेम्परेचर 26.6 से गिरकर 19.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सीएसए के टेक्निकल वेदर एक्सपर्ट राजवीर सिंह ने बताया कि सैटरडे को हल्की बदली के बाद आसमान साफ रहने की संभावना है। इससे दिन का टेम्परेचर बढ़ेगा और रात का गिरने की उम्मीद है।

मौसम का हाल

डेट-- मैक्सि.-- मिनि।

27 जन.- 19.6-- 11.4

26 जन.- 26.6-- 8.3

25 जन.- 26.4- 9.7

24 जन.- 25.5- 11.5

23 जन.- 25.6- 9.0

22 जन.- 24.6- 6.7