कानपुर (ब्यूरो)। कैंट में सामूहिक विवाह समारोह के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडि़तों ने मामले की शिकायत कैंट पुलिस से की है। कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़तों ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड से की। उनके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की है।

रजिस्ट्रेशन के नाम पर हुई ठगी
कैंट के गोला घाट पुरानी बस्ती निवासी रमेश ने बताया कि कुछ माह पहले बाला जी सर्वसमाज फाउन्डेशन की संचालिका सुमन ङ्क्षसह से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि जिन्होंने सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह से बच्चों की शादी करने के नाम पर कई लोगों से 12 हजार रुपये लिए है। इस दौरान समारोह में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 5500 रुपये लिए थे। साथ ही शादी में उपहार के रूप में मिलने वाले बर्तन, टीवी, फ्रिज, कूलर व बाइक समेत अन्य सामान के नाम पर पांच हजार रुपये लिए थे और प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 1500 रुपये लिए है। जिसके बाद उन लोगों को बीती 14 अप्रैल 2023 को वर-वधू पक्ष के मिलने के लिए पनकी में बुलाया गया। जब वह लोग वहां पहुंचे तो कोई कार्यक्रम नहीं था। साथ ही सुमन ङ्क्षसह का फोन बंद आ रहा था। जहां उन्हें जानकारी हुई कि आरोपित महिला ने उनके अलावा सूरज निषाद, गोलू, अमित गौड, बबलू, मनोज, गोङ्क्षवद समेत अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर रुपये हड़पे है। थाना प्रभारी अर्चना ङ्क्षसह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।