-नौबस्ता के मंडी समिति सबस्टेशन की हुई क्षमतावृद्धि, 5 की जगह 10 एमवीए का लगाया गया पावर ट्रांसफार्मर

KANPUR: ओवरलोडिंग के कारण पावर क्राइसिस से जूझ रहे नौबस्ता डिवीजन से जुड़े लोगों को फ्राईडे से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। मंडी समिति गल्लामंडी सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि का काम थर्सडे को शुरू कर दिया गया। देररात तक काम पूरा हो जाने की संभावना है।

नौबस्ता डिवीजन के मंडी समिति गल्ला मंडी सबस्टेशन में 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगा है। इस सबस्टेशन से केडीए कॉलोनी, आवास विकास सेक्टर बी, बख्तौरीपुरवा, राजेन्द्र नगर, दीन दयालपुरम, पहाड़पुर, रामजी पुरवा, गल्ला मंडी, सरस्वती नगर आदि मोहल्ले जुड़े हुए हैं। गर्मी और अधिक सर्दी में ओवरलोडिंग की वजह से लोगो को पॉवर कट से जूझना पड़ता है। इस समस्या के हल के लिए थर्सडे को केस्को ने सबस्टेशन की क्षमतावृद्धि का काम सुबह शुरू कर दिया। सबस्टेशन में 5 की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। केस्को अफसरों की मानें तो देररात तक काम पूरा हो जाएगा। मंडी समिति सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि का फायदा हंसपुरम और नौबस्ता सबस्टेशन से जुड़े लोगों को भी होगा।