कानपुर (ब्यूरो)। शादी में शामिल होने आया गैंगस्टर शाहिद पिच्चा पुलिस और क्राइम ब्रांच को गच्चा देकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, चमनगंज इंस्पेक्टर ने क्राइम ब्रांच को गुमराह कर और शाहिद पिच्चा की मदद कर उसे वहां से भगा दिया है। एडिशनल सीपी हरीश चन्दर ने मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपी है।
इंस्पेक्टर पर भगाने का आरोप
शातिर शाहिद पिच्चा को कमिश्नरेट पुलिस लंबे समय से तलाश रही है, इसके बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है। सैटरडे को क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि शाहिद एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा है। क्राइम ब्रांच ने सादी वर्दी में शादी समारोह के बाहर जाकर अपनी गाड़ी खड़ी की और शाहिद के आने का इंतजार करने लगी।

इसी दौरान शाहिद आ गया। आरोप है कि शाहिद को देख इंस्पेेक्टर चमनगंज मो। हामिद वहां पहुंचे और शाहिद को बताते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच वाले हैैं तो क्या गाड़ी बीच सडक़ पर खड़ी करेंगे। इतना सुनते ही शाहिद के कान खड़े हो गए और वह भाग गया। एडिशनल सीपी हरीश चन्दर ने बताया कि शाहिद पिच्चा के कूदकर भागने की जानकारी मिली है। ये बात भी सामने आई है कि वह चमनगंज इंस्पेक्टर की मदद से भागा है। डीसीपी सेंट्रल को इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैैं।