कानपुर (ब्यूरो)। सैटरडे को श्रीमद्भगवत गीता जयंती आयोजन समिति की ओर से सिटी में गीता संदेश मानव शृंखला बनाई गई। विभिन्न स्थानों पर स्टूडेंट्स सहित अन्य कानपुराइट्स ने एक दूसरे का हाथ थाम कर कई किलोमीटर की लंबी शृंखला बनाकर गीता के संदेशों से परिचित कराया। समिति की ओर से जनपद में कई भागों में 501 किमी की गीता संदेश मानव शृंखला बनाने और सभी धर्मो के लोगों के शामिल होने का दावा किया गया।

गीता श्लोक वाचन

जीवन के कुरुक्षेत्र में वहीं हुआ पार, जिसने जाना गीता का सार। इसी सुविचार के साथ जागरण डिग्री कॉलेज में श्रीमद्भागवत गीता की 5161 वीं जयंती को मनाई गई। इस दौरान गीता श्लोक वाचन और उनके अर्थ भी बताए गए। प्रोग्राम का संचालन गौरव शर्मा, कनिका बजाज, डॉ। शुभा अग्रवाल, डॉ। अभिलाषा चौधरी ने किया। इस अवसर पर जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ.जेएन गुप्ता तथा कालेज की प्रिंसिपल डॉ। अस्मिता दुबे ने गीता जयंती मनाने के कारण को बताते व गीता के महत्व को समझाते हुए उसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार गीता श्लोक वाचन प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया।

मानव श्रंखला बनाई

श्रीमद्भागवत गीता के ज्ञान के प्रसार के लिए सैटरडे को एल्डोराडो तिलक नगर में रहने वालों ने मानव श्रृंखला बनाई। जिसमें मुख्य रूप से एससी अग्रवाल, शिव अग्रवाल, किशोरी वकील, गिरीश ओमर, गोपाल भार्गव, कनक, सोनल, साधना, पूनम आदि मौजूद रहे।

स्कूल-कालेजों के बाहर भी

गीता जयंती के अवसर पर गुमटी चौराहे पर आरके मिशन के स्टूडेंट्स ने गीता के श्लोक का उच्चारण करते हुए करीब डेढ़ किमी की मानव शृंखला बनाई। डीएवी डिग्र्री कालेज में स्टूडेंट व टीचर्स ने मानव श्रंखला बनाई। पांडु नगर स्थित पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर के पास, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, डीएवी कालेज व चाचा नेहरू इंटर कालेज गोविन्द नग के बाहर भी मानव शृंखला बना गीता के संदेश का प्रचार किया गया। श्रीमद्भगवत गीता जयंती आयोजन समिति के संरक्षक मंडल के परमानंद शुक्ला ने बताया कि सिटी के लगभग सभी स्कूल और डिग्र्री कालेज की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में मानव शृंखला बनाई गई। समिति की ओर से दावा किया गया कि गीता जयंती के अवसर पर कानपुर प्रांत के करीब 700 स्कूल, 300 डिग्र्री कालेज 300 इंडस्ट्रियल यूनिट्स और 250 सोशल आर्गनाइजेशन शामिल हुए।