KANPUR : लोगों को शुद्ध पीने का पानी देने के लिए वाटर एटीएम की संख्या बढ़ाने की तैयारी हो रही है। एटीएम से 50 पैसे लीटर फिल्टर किया हुआ पानी मिलेगा। मंडे को कमिश्नर मो। इफ्तखारुद्दीन ने मण्डलीय समीक्षा के दौरान कहा कि मंडल के सभी जिलों में वाटर एटीएम की संख्या में इजाफा किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन सुनवाई को प्राथमिकता देकर शिकायतों का निस्तारण समय के मुताबिक करें। अच्छी शिक्षा के लिए अभिनव विद्यालयों के स्थापना में तेजी लाई जाये। उन्होंने गांवों में अंत्येष्टि स्थलों के विकसित करने के लिए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवम जिला पंचायत राज अधिकारियों से कहा कि दो दिन में लक्ष्य के मुताबिक स्थलों का निरीक्षण कर लिया जाए। कमिश्नर ने केडीए को मॉडल सिटी के विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में 25 चौराहों पर कार्य चल रहा है तथा शेष 50 चौराहो के अतिक्रमण हटाने एवं विकसित करने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाये । उन्होंने बताया कि क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल योजना में मण्डल के छह स्कूलों का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। मीटिंग में कन्या विद्या धन योजना, नए राशन कार्डो का वितरण, मजदूरों को 10 रूपये में भोजन, हथकरघा, मण्डल मुख्यालयों पर डायलेसिस यूनिटों की स्थापना, गांवो में सीसी रोड और ड्रेन निर्माण, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रेडियो टैक्सी योजना एवम मिशन हौसला योजना आदि पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में सभी डीएम, सीडीओ, संयुक्त विकास आयुक्त व सभी मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।