कानपुर(ब्यूरो)। बात लग्जरी कार की हो या फिर गेम्स की। कानपुर में शौकीनों की कमी नहीं है। अब गोल्फ के दीवानों के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण खुशखबरी लेकर आया है। अब उन्हें गोल्फ खेलने के लिए शहर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए केडीए ने गंगा बैराज के पास स्थित बॉटेनिकल गार्डन के सामने 25 एकड़ जमीन की जमीन चिन्हित की गई है। यहां पर सिटी का पहला गोल्फकोर्स बनाया जाएगा। लंबे समय से कानपुराइट्स की मांग थी कि कानपुर में गोल्फ कोर्स बनाया जाए। जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

केडीए ने तैयार किया प्रपोजल
केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक, वर्तमान में शहर में एक मात्र गोल्फकोर्स कैंट एरिया में है, लेकिन वह आर्मी के कंट्रोल में है। यहां आम लोगों को गोल्फ खेलने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में कानपुराइट्स की मांग को देखते हुए गोल्फ कोर्स का प्रपोजल तैयार किया है। इसके लिए बॉटेनिकल गार्डन के सामने 25 एकड़ जमीन की जमीन चिन्हित की गई है, जल्द ही यहां पर पीपीपी मॉडल के तहत गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद से कानपुर को एक अलग पहचान मिलेगी।

18 होल का गोल्फकोर्स
केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि गंगा बैराज सिटी का प्रमुख पिकनिक स्पॉट और एंट्री प्वाइंट भी है। साथ ही बोट क्लब और गंगा बैराज के होने से यह एरिया टूरिस्ट हब बनता जा रहा है। जिसे देखते हुए गोल्फकोर्स के लिए बॉटेनिकल गार्डन के सामने की जमीन को चिन्हित किया गया है। पीपीपी मॉडल के तहत बनने वाले गोल्फकोर्स को इसी साल से शुरू करने की तैयारी है। इसके बन जाने से कानपुर शहर को एक अलग पहचान मिलेगी। 18 होल का गोल्फकोर्स डेवलप किए जाने का प्लान है।

यह भी जानें
-कैंट स्थित गोल्फकोर्स आर्मी के कंट्रोल में है
-आम पब्लिक के लिए बनेगा पहला गोल्फकोर्स
-पीपीपी मॉडल के तहत बनाया जाएगा गोल्फकोर्स
-गंगा बैराज बॉटेनिकल गार्डन के सामने जगह चिन्हित
-गोल्फकोर्स बनने से सिटी को मिलेगी अलग पहचान
-आधे किलोमीटर पर होंगे शहर के तीन मुख्य स्पॉट
-गंगा बैराज, बोट क्लब और गोल्फकोर्स


सिटी को अलग पहचान देने के लिए गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा। इसके लिए गंगा बैराज के पास स्थित बॉटेनिकल गार्डन के सामने 25 एकड़ जमीन की जमीन चिन्हित की गई है। प्रपोजल तैयार हो चुका है, जल्द ही इसे लेकर काम शुरू किया जाएगा।
अरविंद सिंह, वीसी केडीए

-----------------------------
आज इंवेस्टर्स मीट-2023 का आयोजन
शहर का सबसे व्यस्त झकरकटी बस अड्डा जल्द ही लखनऊ के आलमबाग के तर्ज पर डेवलप होगा। पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे को बनाने की पहल हो चुकी है। केडीए इसके लिए बड़े इन्वेस्टर्स का सहारा लेगा। फ्राईडे को कानपुर इंवेस्टर्स मीट-2023 का आयोजन सिंहपुर के बैराज रोड बैकुंठपुर इटरनिटी में किया जाएगा। इसी के साथ कानपुर न्यू सिटी, बिजनेस सिटी, बिनगवां टाउनशिप और गोल्फ कोर्स समेत कई योजनाओं को कागजों से निकालकर केडीए जमीन पर लाएगा। इंवेस्टर्स मीट के पहले ही शहर के विकास के लिए चार हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू पर साइन किए गए हैं।

इन सेक्टर्स के होंगे इन्वेस्टर
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि शहर में वेयर हाउस व लॉजिस्टिक हब, टेरेस्ट गार्डन और मल्टीलेवल पार्किंग, कानपुर न्यू सिटी, न्यू बिजनेस सिटी में भी निवेश का मौका है। 40 हेक्टेयर में बिनगवां में टाउनशिप, झांसी रोड के समीप कालपी रोड पर प्रस्तावित अमृत इंक्लेव योजना जिसमें कामर्शियल और आवासीय भूखंड होंगे। वहीं, इस मीट में रियल स्टेट डेवलपर्स, बैंकर्स, टाउनशिप प्लानर्स, ज्वैलर्स, डाक्टर, नीति निर्माताओं और अन्य औद्योगिक क्षेत्र के लोगों के साथ विभिन्न क्षेत्रों के इंवेस्टर्स शामिल होंगे। जिसमें शहर के अलग-अलग योजनाओं को लेकर मंथन किया जाएगा।