KANPUR: वॉटर लॉगिंग की समस्या के हल के लिए 10.71 करोड़ के प्रोजेक्ट को शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके साथ 5.35 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए हैं। हालांकि इन प्रोजेक्ट्स का फायदा लोगों को अगले मानसून सीजन में मिल पाएगा।

बरसात में लोगों को वॉटर लॉगिंग की समस्या से जूझना पड़ता है। 7 मोहल्लों में जलभराव की इस समस्या को हल करने के लिए डूडा ने 1071.84 लाख का प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजा था। इसमें शिवपुर छपेड़ा पुलिया, मकड़ीखेड़ा पार्ट आई व जे, कश्यप नगर, सुखऊपुरवा, मिर्जापुर आदि शामिल हैं। इन मोहल्लों में जलनिकासी के लिए नाले, नालियां, इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड आदि वर्क शामिल हैं। शासन ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। पहली किश्त के रूप में 50 परसेंट धनराशि यानि कि 535.92 लाख रुपए भी जारी कर दिए है।