इंग्लिश और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि स्वान को अपनी बीमार बेटी को देखने के लिए अचानक इंग्लैंड जाना पड़ा। लेकिन 33 वर्षीय स्पिनर स्वान सोमवार को भारत वापस लौट आएंगे और 15 नवंबर से अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

इस बीच इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज इयान बेल भी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्वदेश जाने की सोच रही हैं क्योंकि वो अपने बच्चे की पैदाइश के वक्त अपनी पत्नी के साथ होना चाहते हैं।

इंडिया ए टीम के खिलाफ हुए शुरुआती मैच में स्वान ने तीन विकेट लिए थे। ये मैच ड्रॉ रहा। लेकिन मुंबई ए के खिलाफ दूसरे मैच में वो नहीं खेल पाए। ये मैच भी बिना हार जीत के समाप्त हुआ।

इंग्लैंड की टीम: एलेस्टर कुक (कप्तान), जो रूट, जोनाथन ट्रोट, केविन पीटरसन, इयान बेल, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, निक कॉमप्टन, मैट प्रायर (विकेट कीपर), समित पटेल, टिम ब्रेसन, स्टुआर्ट ब्रोड, ग्रेम स्वान, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन, स्टुआर्ट मीकर, ग्राहम अनियंस, मोंटी पनेसर।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk