-शिक्षक पार्क से सोमदत्त प्लाजा के बीच 65 कारों के लिए पार्किग

-मुर्गा मार्केट परेड में शापिंग काम्प्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किग के लिए शुरू हुई स्वायल टेस्टिंग

KANPUR: नवीन मार्केट में कार पार्किग के साथ ग्रीनरी भी डेवलप की जाएगी। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। ग्रीनरी के बनाए जा रहे ट्रिएंगल ट्री गार्ड कारों की बेतरतीबी से की जाने वाली पार्किग को भी रोकेगी। कारों को सड़क की तरफ नहीं जाने देंगे। वहीं दूसरी ओर संडे को परेड मुर्गा मार्केट के पास शॉपिंग काम्प्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किग के लिए स्वायल टेस्टिंग का भी शुरू कर दिया गया।

नवीन मार्केट का 20 करोड़ से ब्यूटीफिकेशन किया जाना है। इस प्रोजेक्ट में नवीन मार्केट की फेसलिफ्टिंग की जानी है। एक रंग और एक साइज के दुकानों के बोर्ड होने के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी पोल व तारों के जंजाल को हटाकर अंडरग्राउंड केबल बिछाने, दुकानों के सामने कारीडोर में ग्रेनाइट फ्लोरिंग,लोगों के बैठने के लिए रंगीन कुर्सियां,आकर्षक लाइटें,खाने-पीने के स्टॉल्स,-ट्री गार्ड, शिक्षक पार्क में लैंडस्केपिंग व ब्यूटीफिकेशन आदि काम होने है। इसी कड़ी में शिक्षक पार्क से सोमदत्त प्लाजा के बीच दुकानों के बाहर 65 कार पार्किग बनाने का केडीए ने शुरू कर दिया है। कार पार्किग के साथ ग्रीनरी डेवलप करने के लिए ट्री गार्ड बनाए जा रहे है। तिकोने आकार के ट्री गार्ड की दो साइड लंबाई 2.23 मीटर व एक साइड 3.27 मीटर है। केडीए अफसरों के मुताबिक ग्रीनरी डेवलप करने के साथ इनके जरिए कारों की बेतरतीब पार्किग रोकी जाएगी। कार पार्किग स्पेस में रहेगी। रोड की तरफ नहीं जा सकेगी। शिक्षक पार्क की तरफ कार पार्किग में जाएगी और सोमदत्त प्लाजा की तरफ निकल जाएगी। उधर दुकानदारों के विरोध के बीच लटके मुर्गा मार्केट परेड में शापिंग काम्प्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किग के लिए स्वॉयल टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया। दुकानदारों के विरोध के कारण स्वायल टेस्टिंग करने वाली टीम कन्नौज चली गई है। विरोध को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अमरपाल सिंह ने दुकानदारों के मीटिंग कर उन्हें समझाया। मीटिंग में केडीए के एक्सईएन मनोज मिश्रा सहित अन्य अफसर भी शामिल थे। चीफ मिनिस्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम शुरू होने से केडीए अफसरों ने भी राहत की सांस ली है।