- जीटी रोड की तरफ सीएसआर फंड से निर्माण को कमिश्नर ने बढ़ाया था प्रस्ताव

KANPUR: हैलट में सीएसआर फंड से बनने वाले ट्रामा सेंटर पर ब्रेक लग गया है। जीटी रोड की तरफ दो बंगलों का तोड़ कर इसे बनाया जाना था। कमिश्नर मो। इफ्तिखारूद्दीन और प्रिंसिपल प्रो। नवनीत कुमार ने खुद इसकी पहल कर शासन को प्रस्ताव भिजवाया था। जिस पर सैद्धांतिक सहमति भी मिल गई थी। इस प्रोजेक्ट के तहत आरएसपीएल गु्रप ने सीएसआर के तहत ट्रामा सेंटर का भवन बनवाने की सहमति भी दे दी थी। मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर के लिए शासन ने पद भी सृजित कर दिए हैं। इसके निर्माण के लिए जीटी रोड साइड पर बने बंगला नंबर-1,2 को तोड़ कर वहां निर्माण कार्य होना था। सूत्रो की माने तो सत्ता के करीबी माने जाने वाले एक रिटायर्ड डॉक्टर की पैरवी पर फाइल ठंडे बस्ते में चली गई। प्रिंसिपल नवनीत कुमार के मुताबिक केंद्र सरकार योजना के तहत 180 करोड़ की लागत से एक मल्टीस्पेशिएलिटी ब्लॉक का निर्माण इसी तरफ तीन अन्य बंगलों को तोड़ कर प्रस्तावित किया गया है। बाकी बचे दो बंगलों को जोकि काफी पुराने हो चुके हैं वहां पर ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव दिया गया था।