-10 अगस्त तक जोरदार बरसात होने के मौसम वैज्ञानिक कर रहे दावे

KANPUR: आने वाले दिनों में घर से निकलिएगा तो बारिश से बचने का इंतजाम जरूर कर लीजिएगा। आने वाले दिनों में कभी भी आपको जोरदार बरसात का सामना करना पड़ सकता है। मानसून वैज्ञानिक की मानें तो नेक्स्ट वीक मानसून झमकर बरसेगा। 10 अगस्त तक एवरेज 60 मिलीमीटर तक रेनफॉल होने की संभावना है। 8, 9 और 10 अगस्त को जोरदार बरसात होगी। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि आने वाले दिनों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। मानसून की अक्षीय रेखा गुजरने के कारण 7 से 10 अगस्त के बीच सिटी ही नहीं आसपास डिस्ट्रिक्ट में मीडियम से लेकर हैवी रेनफॉल हो सकती है।

7 अगस्त- 10 एमएम

8 अगस्त- 26 एमएम

9 अगस्त- 51 एमएम

10 अगस्त- 10 एमएम