कानपुर(ब्यूरो)। होली की खुशियों के बीच हुड़दंग और नशे की कॉकटेल ने कई घरों में मातम पसार दिया। त्योहार के उल्लास को बदरंग कर दिया। शहर में अलग हुए एक दर्जन से ज्यादा हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। घायलों को पुलिस ने हैलट में भर्ती कराया है। ज्यादातर हादसे नशे की हालत में ड्राइविंग करने के कारण हुए। महाराजपुर में तो बेकाबू लोडर की टक्कर से पिता के साथ बेटे और बेटी की भी मौत हो गई। त्योहार पर मौत की खबर से घरों में कोहराम मच गया।

तीन मौतों से पूरा घर उजड़ गया
सबसे भीषण और दर्दनाक हादसा महाराजपुर के बौसर में हुआ। उन्नाव के बंथर गांव से होली पर नर्वल स्थित अपनी ससुराल जा रहे बाइक सवार का लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइकसवार पिता और साथ में बैठे बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हैलट में उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

बाइक को घसीटते हुए पलटा लोडर
उन्नाव बंथर निवासी 56 साल के ब्रजविलास तिवारी की ससुराल नर्वल के नेवादा उजागर गांव में संदीप के घर में है। सोमवार को वो होली खेलने अपने 24 साल के बेटे विकास तिवारी व 20 साल की बेटी आरती के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। सरसौल-साढ़ मार्ग पर बौसर गांव के पास वो बाइक रोककर पानी पीने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। तीनों उछलकर सडक़ पर जा गिरे। पिता व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी आरती को पुलिस ने एंबुलेंस से हैलट भेजा। जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। बाइक में टक्कर मारने के बाद लोडर बाइक को घसीटते हुए अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खांई में पलट गया। ड्राइवर गाड़ी छोडक़र फरार हो गया।

त्योहार की खुशियां मातम में बदली
घटना की सूचना मिलते ही उन्नाव के बंथर गांव में लोग स्तब्ध रह गए। घर में कोहराम मच गया। खुशियों की जगह चीत्कारें सुनाई देने लगीं। बृजविलास और उनका बेटा विकास प्राइवेट जाब करते थे जबकि बेटी आरती बीएसी की छात्रा थी। परिवार में पत्नी पुष्पा और छोटा बेटा तन्नू है।

सचेंडी में वैन की टक्कर से बाइकसवार की मौत
सचेंडी थानाक्षेत्र में रावल गांव निवासी 50 साल के किसान कुंवरपाल उर्फ शिवकुमार सोमवार करीब 11.30 बजे घर से बाइक से निकले थे। बेटे अनुज कुमार कुशवाहा ने बताया कि वह सुरार और रघुनाथपुर के बीच पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत
पनकी थानाक्षेत्र में सचेंडी के बाजार बिरहरा गांव निवासी 24 साल के अनिल सिसोदिया मजदूरी करता था। सोमवार रात वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। तभी एलएमएल चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंची। देर रात डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।

बाबूपुरवा थाने के सामने हादसे में मौत
मूलरूप से खुर्जा के रहने वाले 55 साल के मोहम्मद सईद बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में मजदूरी करते थे। उनके भाई मोहम्मद शाहिद ने बताया कि सोमवार शाम को बाबूपुरवा थाने के सामने अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हैलट में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।

युवक की ट्रेन से कटकर मौत
चकेरी थानाक्षेत्र के सजारी गांव निवासी शिवपाल का 19 साल का बेटा राकेश होलिका दहन में जाने की बात कह कर घर से निकला था लेकिन रात भर घर नहीं आया। सोमवार सुबह इलाकाई लोगों ने राकेश का शव सजारी रेलवे लाइन के पास पड़े होने की जानकारी दी। चकेरी पुलिस ने बताया कि ट्रेन से कटकर मौत हुई है।