श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद कल ही आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से जुडऩे वाले पीटरसन ने आज यहां रिर्पोटर्स से कहा, ‘‘मेरे लिए फिर से भारत आना और आईपीएल में खेलना बहुत ऑनर की बात है। अनफारच्यूनेटली मैं पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल पाया लेकिन इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सहवाग और महेला के सामने बच्चा हूं। वे लंबे समय से अपने अपने देश के लिए खेल रहे हैं और उन्हें लंबा एक्सापीरयेंस है.’’

पीटरसन ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में यंगस्टर्स और एक्स पीरियंड प्लेसयर्स का अच्छा कांबीनेशन है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में काफी यंग प्लेयर हैं और उनसे हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्हें टीम के अनुभवी खिलाडिय़ों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ट्वेंटी । 20 में स्पिन गेंदबाज काफी भूमिका निभाते हैं और इस विभाग में हम भी युवा खिलाडिय़ों पर निर्भर हैं। उम्मीद है कि वे अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करेंगे.’’

डेयरडेविल्स और आइडिया के बीच लगातार तीसरे साल भागीदारी के आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के कप्तान सहवाग ने कहा कि पीटरसन और जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों की अगुवाई करना उनके लिए सम्मान की बात है। सहवाग ने कहा, ‘‘मैं महेला और केपी का स्वागत करता हूं। दोनों ही अपने देशों की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी अगुवाई करना मेरे लिए सम्मान की बात है। कोई भी कप्तान चाहेगा कि ये दोनों उनकी टीम का हिस्सा बनें। निश्चित तौर पर उनके आने से हमारी टीम को मजबूती मिलेगी.’’

डेयरडेविल्स के कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि स्पिन विभाग में उनके पास बड़े नाम नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सही है कि हमारे पास बड़े नाम वाले स्पिनर नहीं हैं लेकिन रीलोफ वान डर मर्व अनुभवी हैं। हमें शाहबाज, नदीम, पवन नेगी और ग्लेन  मैक्सवेल से काफी उम्मीदे हैं। मुझे आशा है कि वे डेयरडेविल्स के लिए बढिय़ा भूमिका निभाएंगे.’’

उन्होंने डेयरडेविल्स के समर्थकों से टीम का साथ बनाए रखने की अपील की। सहवाग ने कहा, ‘‘हम पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन इस बार हमारी टीम फाइटर है। मैं वादा करता हूं कि इस बार हमारे फैन्स को निराश नहीं होना पड़ेगा।

श्रीलंका के कप्तान जयवर्धने ने कहा सहवाग और पीटरसन के साथ खेलना रोमांचक होगा। उन्होंने कहा, ‘‘वीरू जो विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देता है और केपी जिसके खिलाफ मैं पिछले दो हफ्ते से खेलता रहा, के साथ खेलना वास्तव में रोमांचक होगा.  हमारी टीम काफी मजबूत है और हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं.’’

मैं और केपी मैदान पर वीरू की फैसला लेने में मदद करेंगे। यह बड़ा मजेदार होगा जब मैं वीरू को अपने साथी और करीबी दोस्त कुमार संगकारा की कमजोरियों के बारे में बताउगा.’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk